BREAKING

छत्तीसगढ़

बाल दिवस के अवसर पर स्टोन क्लब द्वारा बांटे गए विभिन्न उपहार

कोरबा, स्टोन यूथ एसोसिएशन छग कोरबा टीम द्वारा विद्यार्थियों के लिए तत्परता हमेशा ही दिखाई पड़ती है,, पिछले महीने ही विभिन्न स्कूलों में जा कर नारी सशक्तिकरण व अन्य विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजन किए गए इसी कड़ी में 14 नवम्बर बाल दिवस के अवसर पर कोरबा टीम द्वारा विभिन्न विद्यालयों में बच्चों को मिक्सर, बिस्कीट,चॉकलेट व भोजन उपहार बांट कर बाल दिवस मनाया गया।

इसके अतिरिक्त, एक विशेष पहल के तहत टीम के कोरबा जिला अध्यक्ष नीतीश साहू ने इस बार सामान्य स्कूलों के अलावा विशेष रूप से एक हैंडिकैप स्कूल में जाकर दिव्यांग बच्चों का समर्थन और सहयोग किया, जिससे उन्हें एक सकारात्मक प्रेरणा मिली। साथ ही में,कोरबा स्थित प्रशांति वृद्धाश्रम आश्रम में और सर्वमंगला मंदिर में प्रसाद रूपी भोजन का वितरण किया गया

स्टोन यूथ एसोसिएशन कोरबा जिला अध्यक्ष नीतीश साहू द्वारा बताया गया कि वे हमेशा विद्यार्थियों के प्रति व उनके भविष्य के प्रति सदैव तत्पर रहते हैं और कोरबा के विभिन्न युवक युवतीयो को साथ में लेकर सामाजिक कार्य व सेवा कार्य के लिए प्रेरित कर कार्य करते रहते हैं

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts