CG Khabar : पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात उदयन बेहार के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात नियमों के पालन करने हेतु लोगो को जागरुक करने के जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आज दिनांक 29.1.2026 को बलौदा, अकलतरा, मुलमुला क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम नागरिकों को हेलमेट पहनकर मोटर सायकल चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, नाबालिको को वाहन चलाने न दे, यातायात संकेतों का पालन एवं सुरक्षित वाहन चलाने के प्रति जागरूक किया गया।
उद्देश्य:
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा सुरक्षित और जिम्मेदार वाहन चलाने की आदत विकसित करना।










