BREAKING

CG Crime

DKS Hospital के पास गांजा बेचने की फिराक में थे दो युवक, पुलिस ने धर दबोचा

राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने दो युवकों को गांजा बेचने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 6 जून 2025 को की गई, जब टीम को गुप्त सूचना मिली कि थाना गोलबाजार क्षेत्रांतर्गत डीकेएस हॉस्पिटल की पार्किंग के पीछे दो युवक अपने पास थैले में गांजा रखे हुए हैं और बेचने की फिराक में हैं। सूचना मिलते ही टीम हरकत में आई और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार संयुक्त दल द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। बता दे की

रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और थाना गोलबाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया

मुखबिर द्वारा बताए गए हुलिए के अनुसार पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों युवकों को चिन्हित किया और पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम हासिम शेख (पिता – मरहूम शेख, उम्र – 37 वर्ष, निवासी – मोतीबाग चौक यूनियन क्लब के सामने, थाना गोलबाजार, रायपुर) एवं अभिजीत नायक (पिता – लोचन नायक, उम्र – 18 वर्ष, निवासी – बांसटाल लोहारपारा, थाना गोलबाजार, रायपुर) बताया। टीम द्वारा दोनों आरोपियों के पास रखे गए थैलों की तलाशी ली गई, जिसमें कुल 2 किलो 256 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जब्त गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 20,500 रुपये आंकी गई है। गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना गोलबाजार में अपराध क्रमांक 92/25 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की विधिवत कार्रवाई की जा रही है।

कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोलबाजार निरीक्षक अर्चना धुरंधर, एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पांडे, उपनिरीक्षक मुकेश सोरी, सउनि. प्रेमराज बारिक, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. गुरूदयाल सिंह, सुनील सिलवाल, पुष्पराज परिहार, प्रमोद वर्थी, आरक्षक आशीष पांडे, राकेश पांडे, टीकम साहू, विकास क्षत्री, कलेश्वर कश्यप, आशीष राजपूत, हरजीत सिंह, अजय चौधरी, एवं थाना गोलबाजार से उपनिरीक्षक पुने सिंह जुर्री की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रायपुर पुलिस द्वारा लगातार नशे के कारोबारियों के विरुद्ध की जा रही त्वरित एवं कठोर कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और अधिक सशक्त हो रही है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts