BREAKING

CG Crime

शराब के नशे में धुत दो कार सवारों ने बुलेट सवार परिवार को रौंदा, मासूम बच्ची गंभीर

Chhattisgarh के रायपुर जिले से एक घटना सामने आया है जहां वीआईपी रोड में शराब के नशे में धुत दो कार सवारों ने बुलेट सवार एक परिवार को रौंद डाला। इस बर्बर हादसे में मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई, वहीं जिसका अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई और गुस्से में दोनों आरोपियों की जमकर धुनाई कर दी। तेलीबांधा थाना क्षेत्र के वीआईपी चौक पर हुई इस घटना से शहर दहल उठा है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपियों को हिरासत में लिया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी हरबंस ढाबा से शराब पीकर निकले थे। एक ऐसा ढाबा जो देर रात तक खुलेआम शराब परोसने के लिए बदनाम हो चुका है।

इस घटना के बाद तेलीबांधा थाना प्रभारी नरेंद्र मिश्रा ने दो टूक शब्दों में कहा– “अब कोई भी ढाबा अगर शराब परोसता या बेचता मिला, तो उस पर सीधी कार्रवाई होगी – ढाबे सील होंगे और संचालक को जेल की हवा खानी पड़ेगी। नशे का व्यापार अब बर्दाश्त नहीं होगा।” हरबंस ढाबा, पांचतारा ढाबा जैसे ढाबों पर पुलिस की नजर टिकी है, जहां देर रात तक शराबखोरी और हुड़दंग आम बात हो गई थी। अब इन अड्डों पर प्रशासन की कर्रवाई तय मानी जा रही है। मौके से जब्त शराब की बोतलें, चश्मदीदों के बयान और सीसीटीवी फुटेज को केस का हिस्सा बनाया जा रहा है। शहर में अब चलेगा कानून का बुलडोज़र इस घटना के बाद रायपुर पुलिस ने साफ कर दिया है कि शराब परोसने वाले अड्डे अब बख्शे नहीं जाएंगे। चाहे ढाबा हो या हाई-प्रोफाइल जगह, कानून अब पूरी सख्ती के साथ चलेगा। पुलिस ने विशेष निगरानी दल भी गठित कर दिया है जो देर रात सक्रिय ढाबों और होटलों पर नजर रखेगा।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts