BREAKING

छत्तीसगढ़

तुलसीदास जी की वाणी हमें आत्मचिंतन, आदर्श जीवन और लोककल्याण की प्रेरणा देती है- विधायक दीपेश साहू

CG NEWS : बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरदा में आज महाकवि गोस्वामी तुलसीदास जयंती, प्रसिद्ध कथाकार मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती, तथा विद्यालय के नवीन छात्रसंघ का शपथग्रहण समारोह भव्य रूप से संपन्न हुआ। इस गरिमामयी कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती, तुलसीदास जी एवं मुंशी प्रेमचंद जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलन कर की गई। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत करते हुए शैक्षणिक आवश्यकताओं एवं विकास कार्यों से संबंधित कुछ प्रमुख मांगें रखी गईं।
तत्पश्चात कार्यक्रम को सांस्कृतिक रूप से समृद्ध करते हुए छात्र-छात्राओं ने बस्तरिया गीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी, जिसे देखकर विधायक साहू ने बच्चों की उत्साहवर्धन हेतु सम्मान राशि प्रदान की।

तत्पश्चात विधायक दीपेश साहू ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा की तुलसीदास जी हिंदी साहित्य के महान संत, भक्त कवि और रामचरितमानस के रचयिता थे। उन्होंने भगवान श्रीराम के जीवन को लोकभाषा में प्रस्तुत कर जन-जन के हृदय तक पहुँचाया। उनका जीवन भक्ति, मर्यादा और सेवा का प्रतीक है। उनके विचार आज भी समाज को सच्चाई, विनम्रता और धर्मपरायणता का मार्ग दिखाते हैं। विधायक श्री दीपेश साहू ने कहा तुलसीदास जी की वाणी हमें आत्मचिंतन, आदर्श जीवन और लोककल्याण की प्रेरणा देती है।”

उन्होंने कहा मुंशी प्रेमचंद हिंदी और उर्दू साहित्य के युगप्रवर्तक लेखक थे। उन्होंने सामाजिक यथार्थ, गरीबी, शोषण, नैतिक मूल्यों और ग्रामीण जीवन की समस्याओं को अपनी कहानियों और उपन्यासों में जीवंत रूप से प्रस्तुत किया। गोदान, निर्मला, कफन जैसी रचनाएं आज भी समाज का दर्पण हैं। विधायक श्री दीपेश साहू ने कहा प्रेमचंद जी की लेखनी हमें सिखाती है कि साहित्य केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि समाज सुधार और जन-जागरूकता का सशक्त माध्यम है।”

विधायक दीपेश साहू ने बच्चों से संवाद करते हुए ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के बारे में प्रश्न पूछे, जिनका उत्तर बच्चों ने आत्मविश्वास से देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा इस अभियान की शुरुआत की जानकारी दी। बच्चों के इस ज्ञान और जागरूकता की सराहना करते हुए विधायक जी ने कहा:हम जनप्रतिनिधि इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं, लेकिन जब हमारे विद्यालयों के बच्चे भी इस पहल में भागीदार बनते हैं, तो यह निस्संदेह एक बड़ी और सराहनीय बात होती है। वृक्षारोपण केवल पर्यावरण का संरक्षण नहीं, बल्कि भावी पीढ़ी के लिए हरित भविष्य की नींव है।”उन्होंने छात्रों को केवल पढ़ाई ही नहीं बल्कि खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों, पेंटिंग, डांसिंग जैसे अन्य रचनात्मक क्षेत्रों में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा: आज शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि यह जीवन जीने की कला, रोजगार की दिशा और समाज में सकारात्मक योगदान का मार्ग भी प्रदान करती है।” विद्यालय में साल नायक एवं नायिका का चयन कर उन्हें शुभकामनाएं भी दी गईं। साथ ही, छात्रों एवं पालक प्रतिनिधियों द्वारा शिक्षण सामग्री और विकास कार्यों की जो मांगें रखी गईं, उनके प्रति विधायक जी ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा शिक्षा से जुड़ी किसी भी समस्या या ज़रूरत के समाधान हेतु मैं सदैव तत्पर हूं। शाला परिवार की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे।”

कार्यक्रम मे सूर्यकांत साहू , रेखा राम साहू, उप सरपंच ग्राम पंचायत सरदा ,सुरीत राम साहू , अरुण साहू, ,संदीप साहू, दीनानाथ साहू श्,रोहित साहू जी पूर्व शिक्षक ,ओंकार साहू एवं समस्त स्टाफ के सदस्य रमाशंकर बंछोर, श्महेंद्र कुमार गौतम, हितेंद्र कुमार पाटिल, अरुण वर्मा, अजीत कुमार वर्मा, एमेन कुमार सोनवानी, दीपक साहू, रविंद्र कुमार महानंदे, सोमप्रभ श्रीवास, खेमेन्द्र कुमार चंद्राकर,अखिलेश परगनिहा, भक्तराम साहू, कविता देवांगन, योगिता देवांगन, सावित्री सियारे, श्वेता साहू, स्मिता सोनवानी, कुमारी डोनी साहू, कुमारी प्रियंका साहू, कमलेश्वर साहू, रोमन लाल साहू, अमित कुमार साहू, देहुती रानी वर्मा, चंद्रप्रभा पाटिल
प्राचार्य लक्ष्मी नारायण गायकवाड, प्रधान पाठक रामकुमार डड़सेना एवं इको क्लब प्रभारी जेपी यादव
सरपंच ग्राम पंचायत सरदा श्रीमती गौरी बाई नेताम जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री लालू साहू शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री भारत कौशले, श्री मनीराम साहू एवं विनोद कुमार नेताम कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, पालकगण, शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री जेपी यादव ने किया

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts