BREAKING

छत्तीसगढ़

यातायात पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई नो पार्किंग जोन पर खड़े वाहनों पर कसा शिकंजा


Korba News : कोरबा अंचल में यातायात पुलिस ने यहां के व्यस्त क्षेत्रों में उन वाहनों को जब्त करने के साथ अर्थदंड भी लगाया, जिन्हें अस्त-व्यस्त अवैध रूप से सडक के आसपास खड़े कर दिया गया था। लोगों की आपत्ति और पुलिस ने खुद स्थिति का जायजा लेने के साथ उक्त कार्यवाही की। इसके अंतर्गत PH रोड से लेकर TP नगर सहित अन्य क्षेत्रों में यातायात दल संसाधनों के साथ पहुंचा और इस कार्यवाही को अंजाम दिया।
इस कार्यवाही के दौरान को ASI रामनारायण रात्रे, ईश्वरी लहरे, मनोज राठौर, हेड कांस्टेबल संतोष सिंह, नीतू श्रीवास्तव, सुभाष, आशीष, पवन, लखन, मेहमान कुर्रे, राम पाटिल, जितेश, लीलाधर चंद्र और अरुण दिलेश्वर आदि सहित अन्य उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts