BREAKING

छत्तीसगढ़

आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी को बढ़ावा,बसना में जिला स्तरीय युवा सम्मेलन आयोजित_Newsxpress

CG Khabar : बसना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के आह्वान और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बसना नगर के मंगल भवन में एक भव्य जिला स्तरीय युवा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्य अतिथि सांसद रूपकुमारी चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि रूप में बसना विधायक डॉ. संपत अग्रवाल उपस्थित हुए और उन्होंने युवाओं को देश की प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

अपने प्रभावशाली उद्बोधन में विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज का यह युवा सम्मेलन एक नई दिशा और ऊर्जा का प्रतीक है। ‘आत्मनिर्भर भारत’ केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि यह हम सबका सामूहिक संकल्प है। इसका सीधा अर्थ है कि हमें हर क्षेत्र में अपनी क्षमताओं को पहचानना है, नवाचार (Innovation) को अपनाना है और देश को विश्व मंच पर अग्रणी बनाना है।

विधायक डॉ. अग्रवाल ने स्वदेशी उत्पादों के उपयोग पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाना कोई पुरानी बात नहीं है, बल्कि यह आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। जब हम स्थानीय (Local) उत्पाद खरीदते हैं, तो हम सिर्फ कोई वस्तु नहीं खरीद रहे होते, बल्कि हम अपने देश के कारीगरों, छोटे उद्योगों और किसानों को सीधा समर्थन दे रहे होते हैं। इससे स्थानीय स्तर पर रोज़गार के अवसर बढ़ते हैं और हमारी अर्थव्यवस्था मजबूत होती है।

उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे केवल नौकरी ढूंढने वाले न बनें, बल्कि नौकरी देने वाले बनें।युवा शक्ति ही देश का भविष्य है। मैं आप सभी से आह्वान करता हूँ कि आप उद्यमिता (Entrepreneurship)की राह चुनें। सरकार द्वारा स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा योजना जैसी कई योजनाएँ चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर आप अपने अभिनव विचारों को साकार कर सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और कौशल विकास (Skill Development) को अपनाकर आप खुद को और देश को सशक्त बना सकते हैं। हर युवा जब यह संकल्प लेगा कि वह ‘मेड इन इंडिया’ उत्पादों का उपयोग करेगा और उनका प्रचार करेगा, तभी ‘आत्मनिर्भर भारत’ का सपना साकार होगा।

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि देश की आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए सभी क्षेत्रों—चाहे वह कृषि हो, उद्योग हो, या रक्षा—में हमें अपनी निर्भरता कम करनी होगी। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदार बनने और स्वदेशी के गौरव को बढ़ाने का आग्रह किया।

इस सम्मेलन में ज़िले भर के सैकड़ों युवाओं, छात्र-छात्राओं और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का समापन युवाओं में नए उत्साह और देश के प्रति ज़िम्मेदारी की भावना के साथ हुआ।

इस अवसर पर सांसद रूपकुमारी चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष येतराम साहू, महामंत्री जितेंद्र त्रिपाठी, महामंत्री थानसिंह दीवान, विधानसभा संयोजक एन के अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष मोगरा पटेल, जिला उपाध्यक्ष विपीन उबोवेजा, जिला पंचायत सभापति कुमारी भास्कर, जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा बाला चंद्राकर, जिला पंचायत सभापति लोकनाथ बारीक, बसना नगर पंचायत अध्यक्ष खुशबू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राहुल चंद्राकर, नवनियुक्त पदाधिकारीगण जिला उपाध्यक्ष कृष्णा कुमार साहू, जिला उपाध्यक्ष हरप्रसाद पटेल, जिला प्रवक्ता स्वप्निल तिवारी, जिला मंत्री कुमारी भास्कर मीडिया प्रभारी नवीन साव, उपाध्यक्ष विपीन उबोवेजा, उपाध्यक्ष प्रदीप चंद्राकर, उपाध्यक्ष सतपाल सिंह पाली, उपाध्यक्ष जाह्नवी साहू, महामंत्री जितेंद्र त्रिपाठी, मंत्री हेमंत त्रिपाठी, मंत्री मनीष बंसल, मंत्री सीता सतपथी, मंत्री कल्पना सिंह, मंत्री सुशील कांति पटेल, कोषाध्यक्ष राहुल चंद्राकर, सह कोषाध्यक्ष प्रीता राम सूर्ये, प्रवक्ता प्रदीप साहू, कार्यालय मंत्री नरेंद्र गिरी,सह कार्यालय मंत्री राजू यादव, मीडिया सह प्रभारी आनंद साहू, सोशल मीडिया प्रभारी हनी गंभीर, आईटी सेल प्रभारी नरेश नायक सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे।

Related Posts