BREAKING

छत्तीसगढ़

खपरीकला के तीन खिलाड़ी का भारोत्तोलन राज्य स्तरीय स्पर्धा में चयन

 CG NEWS : रायपुर जिला के तिल्दा जनपद क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खपरीकला से इस बार तीन तीन खिलाड़ी का चयन 4 से 7 सितंबर तक दुर्ग जिला के पाटन में होने वाले राज्य स्तरीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता के लिए हुआ है ।  जिसमें कक्षा 12 वीं से 58 कि.ग्रा.में कीर्ति निषाद पिता उत्तर निषाद ने कुल  85 कि.ग्रा. वजन उठाकर , कक्षा 12वीं से 69 कि.ग्रा.में मानसी वर्मा पिता रमेश वर्मा ने कुल 77 कि.ग्रा.वजन उठाकर एवं कक्षा 11वीं से  71 कि.ग्रा.में हिमांशु निषाद पिता भागवत निषाद ने 95 कि.ग्रा.वजन उठाकर राज्यस्तरीय स्पर्धा में अपनी जगह बनाई। इस खबर से खपरीकला के साथ साथ पूरे तिल्दा नेवरा क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।


खिलाड़ियों का चयन होने पर विद्यालय में खुशी का माहौल है इस हेतु प्राचार्य पोलिकार्प तिर्की एवं समस्त स्टाफ ने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेसित की है।शाला विकास प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डागेश्वर साहू ने भी खिलाड़ियों को बधाई के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। खिलाड़ियों के राज्यस्तरीय स्पर्धा में पहुंचने पर इनका भी समय समय पर बहुत ही सहयोग रहा। खिलाड़ियों के कोच नीतू देवदास का कहना है बच्चे बहुत ही ज्यादा मेहनती और अनुशासित है । और उन्हें उनके कड़ी मेहनत का फल मिला है। राज्यस्तरीय स्पर्धा में चयन पर खिलाड़ी बहुत ही ज्यादा खुश है । और उनका श्रेय उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत , पालक, अपने विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं ग्राम के लोगों के सहयोग को दिया और कहा कि इसी तरह अगर हर तरफ से सहयोग मिलता रहे तो उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता।

Related Posts