Karwa Chauth 2025; भारत में शादीशुदा महिलाओं के लिए खास त्योहारों में से एक करवा चौथ. ये प्यार, परंपरा और खुशियों से भरा होता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाली के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. इस बार 10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ मनाया जा रहा है. लेकिन खास बात ये है कि त्योहार सिर्फ व्रत और पूजा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अपने आप को सुंदर दिखाने का भी है. करवा चौथ पर महिलाएं 16 श्रृंगार करके सजती-संवरती हैं. उनके श्रृंगार का सबसे मजेदार हिस्सा अपने हाथों-पैरों पर खूबसूरत मेहंदी लगाना है.चलिए दिखते है आपको मजेदार तस्वीरें







