BREAKING

छत्तीसगढ़

21 अगस्त को भारत बंद के संबंध में सतनामी समाज ने बैठक मैं चर्चा की जाएगी, साथ हि बलौदा बाजार हिंसा को लेकर भी चर्चाएं हो सकती है

raipur/ पिछले 11अगस्त की बैठक में पारित प्रस्ताव के तारतम्य में आप सभी छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ के पदाधिकारियों ,सर्व आदिवासी समाज,समस्त सतनामी समाज,सर्व बौद्ध समाज ,सर्व जाति समुदाय के प्रबुद्धजनों, समाजिक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, समस्त अधिकारी कर्मचारी संगठनों और उनके प्रतिनिधियो को सुचित किया जाता है कि कल दिनांक 17अगस्त शनिवार को आवश्यक बैठक रखा गया है जिसमें तत्कालीक महत्वपूर्ण निम्न विषयों पर चर्चा कर विचार विमर्श कर रणनीति तैयार की जायगी जिसमें आपका सुझाव और उपस्थिति प्रार्थनीय है कृपया समय निकालकर आने का कष्ट करेंगें

1–आगामी 21अगस्त 2024 बुधवार को भारत बंद के सम्बंध चर्चा कर रणनीति तैयार करने और छत्तीसगढ़ के कोने-कोने तक प्रचार प्रसार करने , पदाधिकारियों को जिम्मेदारी देने बाबत चर्चा


2–बलौदा बाजार कलेक्टर कार्यालय अग्नि कांड में जेल मे बंद निर्दोष 175, लोगों की रिहाई की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति को ज्ञापन दिए जाने बाबत चर्चा


3 प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जाएगा

4अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषय पर चर्चा


स्थान –प्रांतिय कार्यालय सर्व आदिवासी समाज K- 19 गोमती इंडस्ट्रीज के पास लक्ष्मी नगर पचपेड़ी नाका रायपुर समय-12बजे 17अगस्त 2024

                                                                                    आयोजक 

रमेश यदू (अध्यक्ष )छत्तीसगढ़ीया सर्व समाज महासंघ उमाकांत वर्मा, (महासचिव)बी एस रावटे (कार्यकारी अध्यक्ष) सर्व आदिवासी समाज,विनोद नागवंशी (प्रदेश सचिव) सर्व आदिवासी समाज,राजेन्द्र प्रसाद भतपहरी (अध्यक्ष) प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, विनोद भारती-(प्रदेश संरक्षक) प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts