कैसा रहेगा आज का दिन आपके लिए ? क्या कहते हैं आज के सितारे ? दैनिक राशिफल के माध्यम से जानिए आज का राशिफल किन राशियों को फायदा मिलेगा और किन राशियों को नुकसान से गुजरना पड़ सकता है ? इसकी जानकारी आप अपनी राशि अनुसार जानिए ।
मेष Horoscope
चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे यात्रा में किसी से झगड़ा हो सकता है. बिजनेस में किए गए इंवेस्टमेंट से आपके हाथ लॉस लगेगा. बिजनेसमैन को कस्टमर के साथ उधारी लेनदेन से बचना चाहिए, क्योंकि पैसा फंसने का डर है. वर्कस्पेस पर आप किसी की बुराई के शिकार हो सकते है. साथ ही कुछ दिस्तावेज खो जाने से आपकी परेशानियां बढ़ेगी.
वृषभ Horoscope
चन्द्रमा 7वें हाउस में रहेंगे जिससे बिजनस में नए आइडियाज से तेजी आएंगी. बुधादित्य, शुक्ल, ब्रह्म योग के बनने से बिजनेस में नए बिजनेसमैन से कॉन्टेक्ट बनेंगे जिसके चलते बिजनस में नई डील आपके हाथ लगेगी जो आपके बिजनेस में ग्रोथ लाएगी.
मिथुन Horoscope
चन्द्रमा 6ठे हाउस में रहेंगे जिससे शत्रुओं की शत्रुता से छुटकारा मिलेगा. बुधादित्य. शुक्ल, ब्रह्म योग के बनने से पार्टनरशिप बिजनेस में उम्मीद से ज्यादा मुनाफा होगा. वर्कस्पेस पर समय आपके लिए विशेष फलदायी रहेगा. जॉब करने वाले लोग युद्धि नई ऊर्जा और उत्साह के साथ अवसरों की तलाश करेंगे, तो निसंदेह आपके हाथ अच्छे अवसर लगेंगे.
कर्क Horoscope
चन्द्रमा 5वें हाउस में रहेगें जिससे आकस्मिक धनलाभ होते-होते रूक जाऐगा. बुधादित्य, शुक्ल, ब्रह्म योग के बनने से बिजनेस से जुड़े कानुनी मामले आपके पक्ष में आ सकते है. वर्कस्पेस पर फ्रेंड्स से आपको हर संभव मदद मिलेगी. राजनेता के कार्यों में कुछ रूकावटें आएगी लेकिन आपके अथक प्रयासों से धीरे-धीरे दूर हो जाएगी. “कामयाबी कोशिश करने से हासिल होती है. इंतजार करने से नहीं.” फैमिली में सुख समृद्धि में वृद्धि होगी.
सिंह Leo Horoscope
चन्द्रमा 4थे हाउस में रहेगें जिससे मां से अनबन हो सकती है. आलस्य और बिना सोच-विचाकर कर किए गए कार्य से बिजनेस में दिन आपके लिए हितकर नहीं रहेगा. बिजनेसमैन को फाइनेंसिंग से पहले सभी दिस्तावेज को अच्छे से चेक कर लेना चाहिए. वर्कस्पेस पर सीनियर्स का कोई कार्य आपकी उलझने बढा सकता है.
कन्या Horoscope
चन्द्रमा 3rd हाउस में रहेंगे जिससे साहस में होगी वृद्धि . कॉन्फिडेंस लेवल हाई होने से बिजनेस में मुनाफा आपके हाथ लगेगा. पुराना दिया हुआ धन वापस मिलने की संभावना है, जिसके चलते बिजनेसमैन को धन लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है.
तुला Horoscope
चन्द्रमा दूसरे हाउस में रहेंगे जिससे नैतिक मूल्यों का आशीवार्द मिलेगी. बिजनेस में सक्सेस पाने के लिए आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. “मुश्किलों से निपटना है, तो हल ढूंढों बहाना नहीं.” बिजनेसमैन थोड़ा धैर्य से काम लें, किसी भी विवाद में पड़ने से पहले हर पहलू पर गौर से विचार करें.
वृश्चिक Horoscope
चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढ़ेगा आत्म-विश्वास. बुधादित्य शुक्ल, ब्रह्म योग के बनने से बिजनस के मार्केट में अटके नए मामले सुलझेंगे साथ ही अटके हुए धन का आगमन भी हो सकता है. वर्कप्लेस पर दिन आपके फेवर में रहेगा. लेकिन आपका गॉशिप से दुरी रखनी होगी.
धनु Horoscope
चन्द्रमा 12वें हाउस में रहेंगे जिससे विदेशी सम्पर्क से हानि होगी. बिजनेस में आपको लॉस होगा जो आपकी दिक्कतों को बढ़ा देगा. बिजनेसमैन को किसी भी प्रकार का जोखिम लिए बगैर धैर्य के साथ करें, नहीं तो काम के अस्त व्यस्त होने की आशंका है. वर्कस्पेस पर किसी प्रोजेक्ट को लेकर गलतफैहमी हो सकती है जिससे आपको बॉस से डांट सुननी पड़ सकती है.
मकर Horoscope
चन्द्रमा 11वें हाउस में रहेंगे जिससे अपने कर्तव्यों को पूरा करें. बिजनेस में किसी प्रोजेक्ट में इंवेस्टमेंट की प्लैनिंग बना सकते हैं. व्यापारिक दृष्टि से दिन मिलाजुला रहेगा, न तो आप बहुत ज्यादा मुनाफे में होंगे और न ही घाट में. वर्कस्पेस पर आगे बढ़ने के कई अवसर आपके हाथ लगेंगे. “अवसर सूर्योदय की तरह होते है, आप ज्यादा देर करेंगे तो आप उन्हें गवा देंगे.
कुंभ Horoscope
चन्द्रमा 10वें हाउस में रहेंगे जिससे घर के बड़े बुलुगों के पदचिनो पर चलें . बिजनेस विस्तार की प्लानिंग बना रहे है, तो सुबह 7.00 से 8.00 और शाम 5:00 से 16.00 बजे के मध्य करें . बिजनेसमैन के लिए अचानक से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. यह धन किसी को दिया हुआ ऋण भी हो सकता है.
मीन Horoscope
चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे आध्यात्मिक रूचि बढ़ेगी. इंपोर्ट-एक्सपोर्ट बिजनेस में आपके हाथ विदेशों से नए कान्ट्रेक्ट बनेंगे. बिजनेसमैन सोशल मीडिया के माध्यम से बिजनेस करते हैं उन्हें प्रसिद्धि मिल सकती है. वर्कस्पेस पर आपको कोई बड़ा पद मिल सकता है.