BREAKING

छत्तीसगढ़

निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग की टीम ने कबीर नगर में लगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का किया औचक निरीक्षण

रायपुर – आज रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त विश्वदीप के आदेशानुसार और नगर निगम जोन 8 जोन कमिश्नर राजेश्वरी पटेल के निर्देशानुसार नगर निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग की टीम ने सहायक अभियंता फरहाज फारूखी, उप अभियंता श्री लोचन प्रसाद चौहान की उपस्थिति में जोन 8 क्षेत्र अंतर्गत पण्डित जवाहरलाल नेहरू वार्ड क्रमांक 2 क्षेत्र अंतर्गत कबीर नगर आवासीय क्षेत्र में अविनाश आशियाना अपार्टमेंट , इम्पीरियल हाइट्स के आवासीय परिसर और सोनडोंगरी अवधपारा के व्यवसायिक क्षेत्र में इम्पेक्ट फूड प्रोडक्ट्स में लगे रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का औचक निरीक्षण किया. औचक निरीक्षण के दौरान नगर निगम जोन 8 नगर निवेश विभाग की टीम द्वारा अविनाश आशियाना अपार्टमेंट, इम्पीरियल हाइट्स परिसर कबीर नगर आवासीय क्षेत्र और इम्पेक्ट फूड प्रोडक्ट्स अवधपारा सोनडोंगरी के व्यवसायिक क्षेत्र में सम्बंधितों को रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का समुचित रखरखाव करने के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts