raipur, “झन जाबे परदेश” एक ऐसी छत्तीसगढ़ी फिल्म है जिसमें जीवन के उन हर पहलुओं को दर्शाया गया है जो हर किसी के जीवन से जुड़ी है। कैसे एक युवा अपने संघर्ष से अपनी मंजिल तय करता है और अपने प्यार को पाने के लिए किस हद तक गुजर जाता है। यह सब जानने के लिए आपको 21 मार्च का इंतजार करना होगा क्योंकि इन सब खूबी वाली फिल्म “झन जाबे परदेश” 21 मार्च को प्रदर्शित हो रही है।
इस फिल्म में नायक अजय पटेल को दर्शक पूर्व में खलनायक के रूप में देख चुके हैं और पसंद भी कर चुके हैं। फिल्म के निर्माता संतोष सम्राट तिवारी और बाबा देवांगन है। फिल्म की पटकथा और निर्देशन का कार्य रतन कुमार ने किया है। यह एक बहुप्रतिक्षित फिल्म है क्योंकि इसके ट्रेलर ने सभी को खासा प्रभावित किया है।