रायपुर | छत्तीसगढ़ की महिला प्रधान पारिवारिक फिल्म “मंगलसूत्र” का हुआ मुहूर्त | यह फिल्म निर्देशक विकास चंद्रवंशी एवं निर्माता गणेश गुप्ता द्वारा निर्माणाधीन है |
इस फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में एक्टर करण खान, एक्टर कबीर मानिकपुरी, एक्ट्रेस सानिया कंबोज एवं एक्ट्रेस कंचन विश्वकर्मा शामिल है | फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर राधिका गुप्ता, के असिस्टेंट डायरेक्टर मुक्कू माही, प्रोडक्शन हेड राजेंद्र जांगड़े एवं प्रोडक्शन मैनेजर प्रदीप मानिकपुरी अपने हुनर से इस फिल्म को एक नई पहचान देंगे |
अब छत्तीसगढ़ की जनता पारिवारिक फिल्मों की ओर आगे बढ़ रही है हाल ही में रिलीज हुई सुहाग फिल्म को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं | निर्माता-निर्देशक के मुताबिक मंगलसूत्र भी एक पारिवारिक एवं महिला प्रधान फिल्म है साथ ही उन्होंने बताया इसकी कहानी एकदम अलग है ऐसी फिल्म अब तक छत्तीसगढ़ में नहीं आयी है | इसके गाने भी बेहद लोकप्रिय हैं जिसको सुनने के बाद लोग हमेशा गुनगुनायेंगे | इस फिल्म में अन्य प्रमुख कलाकार हैं छत्तीसगढ़ी फिल्मों के जाने-माने अभिनेता ललित उपाध्याय, विनय अम्बष्ट, राधिका गुप्ता, लता राही, पार्थ मानिकपुरी, संतोष निषाद (बोचकू), आर मास्टर, अंजलि चंद्रवंशी, शारदा मानिकपुरी, श्रवण साहू, रवि मानिकपुरी, रिंकू पटेल, सुरेश लहरे, नारायण लहरे, भागवत मानिकपुरी सहित अन्य कलाकार शामिल है |
आपको बता दें कि इसके पूर्व में एक्ट्रेस सानिया कंबोज ने फिल्म काका जिंदा है में धूम मचाया था और जनता ने उन्हें भरपूर प्यार दिया था | इस फिल्म की शूटिंग 19 अप्रैल से कवर्धा जिले में प्रारंभ हो गई है | भोरमदेव मंदिर सहित अन्य प्राकृतिक स्थलों पर इसकी शूटिंग की जाएगी