BREAKING

उत्तर प्रदेश

छेड़छाड़ के आरोपी का नाम हटाने के लिए दरोगा ने मांगी 50 हजार रिश्वत, सस्पेंड

उत्तर प्रदेश Moradabad; एसएसपी सतपाल अंतिल ने चौकी इंचार्ज समेत दो दरोगाओं को सस्पेंड कर दिया है, दरअसल यह आरोप है कि दोनों ने छेड़छाड़ के मामले में नाम निकालने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी, साथ ही आरोपी को बेगुनाह साबित करने वाले डिजिटल साक्ष्य भी मिटा दिए थे. वही शिकायत मिलने पर एसएसपी ने मामले की जांच कराई थी, जांच में दोनों दारोगा दोषी पाए गए, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. दोनों दरोगाओं के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं.

बता दे की ठाकुरद्वारा के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने 17 फरवरी को लालापुर पीपलसाना निवासी योगेश, उसके भाई गौरव सिंह और सौरव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप था कि 15 फरवरी को तीनों भाइयों ने उनके साथ मारपीट की और परिवार की महिलाओं के साथ छेड़खानी की. इस मामले की जांच सुरजन नगर चौकी इंचार्ज अमित कुमार और ट्रेनी दरोगा मयंक प्रताप सिंह कर रहे थे. आरोपी युवकों के पिता हरि सिंह ने प्रार्थना पत्र दिया और कहा कि, सुरजननगर चौकी इंचार्ज अमित कुमार और दरोगा मयंक प्रताप सिंह ने उनके बेटे गौरव और सौरभ के नाम रिपोर्ट से निकालने के लिए 50 हजार रुपये मांगे हैं. साथ ही घटनास्थल की एक वीडियो,

दरोगा ने डिलीट कर दी, जिसमें ग्रामीण के बेटे छेड़खानी करते नहीं दिख रहे थे. एसएसपी ने शिकायत मिलने के बाद इस मामले में एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार से जांच कराई तो जांच में आरोप सही पाए जाने पर शनिवार की शाम दोनों दरोगाओं को निलंबित कर दिया गया. एसएसपी ने दोनों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं. दो दरोगाओं के निलंबन से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts