BREAKING

CG Crime

पत्नी की टांगी से गला काटकर भाग निकला पति, देखिये इस हैरान कर देने वाली खबर को

Surguja। सरगुजा जिले के मैनपाट से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है जहां चरित्र को लेकर शंका पर विवाद को लेकर पति ने पत्नी की गला काटकर नृशंस हत्या कर दी और भाग निकला। यह है घटना बुधवार दोपहर की है। जब बच्चे वापस घर पहुंचे तो उन्हें हत्या की जानकारी मिली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फरार आरोपी को हिरासत में ले लिया है। मामला कमलेश्वरपुर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, नर्मदापुर के खालपारा में टेलसाय माझी (40 साल) का बुधवार दोपहर अपनी पत्नी मुडाई माझी (38 साल) से विवाद हुआ। विवाद के दौरान दोनों नशे की हालत में थे। विवाद बढ़ने पर टेलसाय माझी ने टांगी से मुडाई माझी के गले पर जोरदार वार कर दिया। टांगी के वार से मुडाई माझी का गला कट गया। वह जमीन पर गिर गई एवं उसकी मौके पर मौत हो गई।पत्नी की हत्या के बाद टेलसाय माझी भाग निकला। मृतका के तीन बच्चे हैं जो दोपहर में रिश्तेदारों के घर गए थे। एक बच्चा शाम करीब पांच बजे वापस घर पहुंचा तो घर के बरामदे में मुडाई माझी का शव पड़ा था एवं चारों ओर खून फैला हुआ था। मां का शव देखकर बच्चा रोने लगा तो आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली।

सूचना शाम पांच बजे कमलेश्वरपुर पुलिस को मिली। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी की खोजबीन की। उसे हिरासत में लिया गया है। देर शाम तक घटनास्थल पर जांच जारी थी।मृतका के तीन बच्चों में बेटी करीब 14 वर्ष की है एवं दो बेटे करीब 11 व 9 साल के हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि टेलसाय माझी को अपनी पत्नी का संबंध दूसरे युवक से होने का शक था। इसे लेकर उनका विवाद तीन दिनों से हो रहा था। आज दोपहर विवाद बढ़ गया तो टेलसाय माझी ने पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी टेलसाय माझी अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र है। उसके चचेरे भाई भी नर्मदापुर में निवास करते हैं। मां की हत्या एवं पिता के गिरफ्तार होने से तीनों बच्चे बेसहारा हो गए हैं। दंपती घर की खेती के अलावे मजदूरी भी करते थे।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts