BREAKING

छत्तीसगढ़

गृहमंत्री का पुलिस विभाग में नियंत्रण नहीं इसीलिए अपराध बढ़ रहे

रायपुर/ एसपी कॉन्फ्रेंस में गृह मंत्री एवं महासमुंद एसपी के बीच हुई नोकझोंक पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा की बात उनके विभागीय अधिकारी नहीं सुन रहे। एसपी सवाल का जवाब देने के बजाय गृह मंत्री से नोकझोंक कर रहे हैं। ऐसे में समझ सकते हैं कि पुलिस प्रशासन में क्या जनता की बात सुनी जाती होगी? इसीलिए अपराध बढ़ रहे हैं। जनता के साथ थानों में बदसलूकी हो रही है। एफआईआर लिखने पैसा मांगा जा रहा है। गृह मंत्री विजय शर्मा को एसपी कॉन्फ्रेंस में हुई नोकझोंक के बाद तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि गृह विभाग उनके नियंत्रण में नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कानून नाम की चीज नहीं है। कानून का ख़ौफ़ और डंडा आम लोगों पर चल रहा है। अपराधी निरकुंश हो गये है। ये बस गृहमंत्री की नाकामी है। भाजपा सरकार में दूसरी बार एसपी कांफ्रेंस हुआ ये भी खानापूर्ति ही साबित होगी। क्योंकि एक साल पहले हुई एसपी कांफ्रेंस का असर नही दिखा है बल्कि प्रदेश में रेप, गैंगरेप, हत्या, सामूहिक हत्या, लूट, डकैती, छेड़छाड़, गोलीबारी, शराब तस्करी, ड्रग्स तस्करी, देह व्यापार, डिजिटल धोखाधड़ी, अपहरण, ठगी की घटनायें बढ़ी है।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराध तेजी से बढ़ा है, जो आंकड़े प्रदेश में 1 साल में 1114 हत्या, प्रतिदिन 3 हत्या, 1 साल में 458 लूटपाट, प्रतिदिन 2 लूटपाट, 1 साल में 3644 अपहरण, प्रतिदिन 10 अपहरण, 1 साल में 7960 चोरी, प्रतिदिन 21 चोरी, 1 साल में 56 डकैती, प्रतिमाह 5 डकैती, 1 साल में 3191 बलात्कार, प्रतिदिन 9 बलात्कार की घटना, लोहारीडीह में हत्याकांड, बलौदाबाजार में कलेक्टर, एसपी कार्यालय जला दिया गया, मंदिर हसौद में मॉबलिचिंग की घटना, राजधानी रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय गैंगस्टर के द्वारा गोलीबारी, जशपुर में आदिवासी बेटी के साथ रक्षाबंधन के दिन गैंगरेप की घटना। कई मामले ऐसे है जिस पर थाने में एफआईआर दर्ज नहीं किये गये। ये आंकड़े चिंताजनक है। जनता घर, बाहर असुरक्षित महसूस कर रही है, सरकार अपराध नियंत्रित नहीं कर पा रही है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts