CGNews: धरसींवा विधानसभा के मुख्यालय ग्राम पंचायत धरसींवा के मंगल भवन में भारत सरकार की एडिप एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना वर्ष 2025-26 प्रोजेक्ट सहारा अंतर्गत आयोजित चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे विधायक अनुज शर्मा शामिल हुए| इस शिविर में क्षेत्र के आस पास के कई दिव्यांग और वृद्धजन जिन्हें रोजमर्रा के कार्यों के लिए किसी उपकरणों की ज़रूरतमंद लोगो का पंजीकरण किया गया और इन सभी को अगले शिविर में उपकरण प्रदान किया जायेगा| शिविर में उपस्थित अस्थि बाधित दिव्यांग उमेश निषाद को देखकर विधायक अनुज ने अधिकारियों को निर्देशित कर तत्काल ट्राइसाइकिल देने का निर्देश दिया जिस पर समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग उमेश निषाद को तुरंत ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि दिव्यांगों के कल्याण के लिए सरकार तत्पर है, दिव्यांगों व वृद्धजनों की सेवा करना मेरा परम सौभाग्य हैं| इस शिविरों में दिव्यांग व्यक्तियों का पंजीयन कर परीक्षण किया गया और अगले शिविर में उनकी ज़रूरत के अनुसार कृत्रिम अंग, सहायक उपकरण और प्रमाणपत्र दिए जायेंगे। हमारी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक दिव्यांगजनों तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य हैं| हम आगे भी इस तरह की शिविर आयोजन करते रहेंगे और हम सब मिल कर दिव्यांगों की सहायता करके उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में उनकी सहायता करगे| आज के इस शिविर पे 1100 से अधिक पंजीयन हुए जिसमें 312 लोग इस मेगा शिविर के पात्र हुए।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारिगण, कार्यकर्तागण उपस्थित रहे|