CG NEWS: दुर्ग जिले के पाटन विकासखंड के जामगांव में लघु वनोपजों को वृहद स्तर पर प्रसंस्करण करने के लिए लगाए गए केंद्रीय प्रसंस्करण इकाई का आज उद्धाटन किया। इस दौरान अधिकारियों से संवाद कर प्रसंस्करण इकाई के अंतर्गत होने वाले कार्यों की जानकारी ली।
साथ ही इसे और बेहतर करने के लिए निर्देशित किया। इस प्रोसेसिंग यूनिट के आरंभ होने से ना सिर्फ स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे, बल्कि वनोपज संग्राहकों को अपने वनोपज के लिए बेहतर आय के अवसर उपलब्ध हो पाएंगे। इस अवसर पर दुर्ग सांसद श्री विजय बघेल जी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण, भाजपा पदाधिकारी, विभागीय अधिकारीगण व गणमान्यजन उपस्थित रहे।