BREAKING

छत्तीसगढ़

यादव समाज का तीज मिलन के उल्लासमय आयोजन से गुंजायमान हो उठा राजधानी

CG NEWS : RAIPUR | गोवर्धन चौक स्थित यादव भवन रविवार को तीज मिलन के उल्लासमय आयोजन से गुंजायमान हो उठा। यादव ठेठवार समाज रायपुर महानगर के महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में परंपरा, कला और संस्कृति का सुंदर संगम देखने को मिला। प्रदेश मीडिया प्रभारी शशिकांत यदु ने बताया कि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्थानीय पार्षद एवं जोन अध्यक्ष श्री अम्बर अग्रवाल रहे। समारोह की शुरुआत कवि सम्मेलन से हुई, जिसका संचालन श्री रवि यदु ने किया। इस दौरान कवि श्री मन्नू लाल यदु, श्री यशवंत यदु, श्री इन्ददेव यदु और श्रीमती सुषमा पटेल की रचनाओं ने श्रोताओं को भावविभोर कर दिया और सभागार तालियों से गूंज उठा।

🎶 सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आकर्षण 🎶
महिला प्रकोष्ठ की बहनों ने दोहा, गीत, एकल व समूह नृत्य प्रस्तुत कर तीज पर्व के माहौल को और भी उल्लासमय बना दिया। मंच पर बच्चों से लेकर बड़ों तक ने कुर्सी दौड़ और मटकी फोड़ प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया। दर्शकों ने पूरे जोश से प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया।

🌸 गौरव बेटियों का सम्मान 🌸
इस अवसर पर प्रदेशाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती ललिता यदु और महानगर अध्यक्ष श्री हरी राम यदु ने समाज की गौरव बेटियों—कु. गायत्री यदु (अंतर्राष्ट्रीय स्तर) एवं कु. दीपिका यदु (राष्ट्रीय स्तर) को सम्मानित कर समाज का मान बढ़ाया। सम्मान पाकर दोनों प्रतिभाओं ने आभार व्यक्त करते हुए आगे और बेहतर प्रदर्शन का संकल्प लिया।

✨ आयोजन समिति का योगदान ✨
पूरे कार्यक्रम का सफल संयोजन अध्यक्ष श्रीमती अंजनी यदु, सचिव श्रीमती किरण यदु एवं कोषाध्यक्ष श्रीमती माया यदु के नेतृत्व में हुआ। आयोजन की तैयारियों में महिला प्रकोष्ठ की सभी बहनों ने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।

👥 उपस्थित समाजजनों का उत्साह और सहयोग 👥
समारोह में बड़ी संख्या में समाजबंधु एवं बहनें शामिल हुईं। प्रमुख रूप से श्री करण यदु, श्री प्रवीण यदु, श्री लव यदु, श्री रुपेश यादव, श्री मनेद्र यदु, श्री धनेश्वर यदु, श्रीमती सोहद्रा यदु, श्रीमती पूर्णिमा यदु, श्रीमती गोदावरी यदु, श्रीमती सुनीता यदु, श्रीमती कुन्ती यदु सहित अनेक समाजजनों ने अपनी उपस्थिति और सक्रिय सहयोग से कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लिया और आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।

🙏 धन्यवाद ज्ञापन 🙏
समारोह के अंत में महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती अंजनी यदु ने उपस्थित सभी अतिथियों, सहयोगियों एवं समाजबंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि – “तीज जैसे पारंपरिक पर्व समाज की एकता और संस्कृति को मजबूत बनाते हैं। आज का आयोजन आप सबके सहयोग और सहभागिता से ही सफल हो पाया।”

🌺 तीज मिलन महोत्सव ने न केवल पारंपरिक पर्व का उल्लास बढ़ाया बल्कि समाज की एकता, सहयोग और प्रतिभा का भी शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया।

Related Posts