रायगढ़। युवती से दुष्कर्म करने वाला फरार आरोपी आखिरकार गिरफ्तार हो गया आरोपी घटना के बाद से गिरफ्तारी के भय से लगातार पुलिस से बचता फिर रहा था। लैलूंगा पुलिस ने युवती से दुष्कर्म मामले में सहयोगी रहे ग्राम टटकेला निवासी भोलेश्वर सिदार उर्फ भोले (21 वर्ष) को कल रात मुखबिर सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित युवती ने 7 नवंबर को थाना लैलूंगा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें मुख्य आरोपी अजय अगरिया द्वारा दुष्कर्म किए जाने की बात कही गई थी, जबकि उसके साथी किशन सिदार, महेश राम सिदार और भोलेश्वर सिदार को अपराध में सहयोगी बताया गया था। लैलूंगा पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अगले ही दिन मुख्य आरोपी अजय अगरिया सहित किशन सिदार और महेश राम सिदार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया था। फरार चल रहे सह आरोपी भोलेश्वर सिदार उर्फ भोले को थाना प्रभारी लैलूंगा उप निरीक्षक गिरधारी साव द्वारा लगाए गए मुखबिर तंत्र की मदद से पकड़ा गया। आरोपी को आज धारा 70 (1), 138 बीएनएस के तहत न्यायिक प्रक्रिया के लिए रिमांड पर भेजा गया है।
युवती से रेप करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार,
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
ADS










