BREAKING

छत्तीसगढ़

टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द, देखें पूरी खबर

बिलासपुर; 1 मई को टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113) रद्द रहेगी। दरअसल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने चक्रधरपुर मंडल में चल रहे मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया है। मानिकुई और कुनकी सेक्शन के बीच डेवलपमेंट काम के चलते 30 अप्रैल को बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18114) और टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस (18113) रद्द रहेगी।

मानिकुई और कुनकी सेक्श मेगा ब्लॉक के दौरान दो ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया गया है। 25 अप्रैल को बिलासपुर से चलने वाली बिलासपुर-पटना जंक्शन एक्सप्रेस (22843) राउरकेला जंक्शन, चक्रधरपुर, टाटानगर, पुरुलिया जंक्शन और जयचंडी पहाड़ जंक्शन होकर चलेगी।

इसी तरह, 27 अप्रैल को पटना जंक्शन से चलने वाली पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस (22844) भी इसी वैकल्पिक मार्ग से चलेगी। ये ट्रेनें रहेगी कैंसिल 30 अप्रैल को बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18114 (बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस) और 1 मई को टाटानगर से रवाना होने वाली ट्रेन संख्या 18113 (टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस)को कैंसिल कर दिया गया है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts