BREAKING

छत्तीसगढ़

आज मुस्लिम समुदाय द्वारा निकाली जायेगी ताजिया जुलूस

इस दौरान उपरोक्त मार्ग में रैली पहुंचने के 100 मीटर पहले चौंक (क्रासिंग) पर यातायात को डायवर्ट किया जायेगा। अतः असुविधा से बचने के लिए वाहन चालक उपरोक्त मार्ग के अतिरिक्त निम्नानुसार वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सकते है।

वैकल्पिक मार्ग:-

  1. शास्त्री चौंक से जी.ई. रोड होकर टाटीबंध की ओर जाने वाले वाहन चालक शास्त्री चौंक से महिला थाना चौंक-बुढ़ापारा बिजली आफिस चौक से बुढ़ातालाब मार्ग होकर पुरानी बस्ती से लाखे नगर से आश्रम तिराहा होकर आवागमन कर सकते है। इसी प्रकार टाटीबंध की ओर से शास्त्री चौक की ओर आने वाले वाहन चालक इसी मार्ग से होकर आवागमन कर सकते है।
  2. शास्त्री चौक से रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चालक एक्सप्रेस वे एवं केनाल लिंकिंग रोड का उपयोग कर आवागमन कर सकते है एवं रेलवे स्टेशन से होकर जी.ई. रोड, कालीबाड़ी की ओर आने वाले वाहन चालक इसी मार्ग से होकर आवागमन कर सकते है।

मोहर्रम जुलूस के दौरान रैली पहुंचने से 100 मीटर पहले रोड को डायवर्ट कर दिया जायेगा एवं रैली छूटने के 100 मीटर पश्चात रोड को खोला जायेगा। अतः वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए उपरोक्त वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सकते है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts