BREAKING

छत्तीसगढ़

अग्रवाल समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह का सफल आयोजन

अग्रवाल सभा की युवा इकाई अग्रवाल युवा मण्डल द्वारा आंजनेय विश्वविद्यालय के सहयोग से द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आज अग्रसेन धाम में भव्य समापन हुआ।प्रचार प्रसार प्रभारी आयुष मुरारका ने बताया इस आयोजन में समाज के 10वी और 12 वीं के 155 होनहार विद्यार्थियों को जिन्होंने 75 से अधिक अंक प्राप्त किया था उन्हें सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा मंडल के के अध्यक्ष राम अग्रवाल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल जी उपस्थित रहे।

मुख्य वक्ता के रूप में भिलाई की प्रसिद्ध कैरीअर काउन्सेलर और मोटिवेशन स्पीकर सविता सिंग थी ..उन्होंने बच्चों के साथ संवाद किया और उनका मार्गदर्शन किया अपने प्रेरक उद्बोधन में मुख्य अतिथि विजय अग्रवाल ने विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम और लगन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी प्रतिभाएँ समाज का गौरव हैं और इनका सम्मान समाज को एक नई दिशा देता है।कार्यक्रम में युवामंडल अध्यक्ष राम अग्रवाल ने भी संबोधित किया और बच्चों को समाज से जुड़ने तथा सकारात्मक योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह सम्मान सिर्फ उपलब्धियों का नहीं, बल्कि समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी को भी दर्शाता है।

आयुष मुरारका ने बताया कि 12वी में काव्य अग्रवाल ने 97.8% लाकर प्रथम स्थान और 10वीं में शिवांश पोद्दार ने 99% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया ।कार्यक्रम में युवा मंडल प्रभारी सुभाष अग्रवाल , आंजनेय विश्वविद्यालय के कुलपति अभिषेक अग्रवाल ,माया मुरारका , आयुष अग्रवाल , मनीष अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित रहे ।कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम प्रभारी संदीप अग्रवाल , अभिषेक टेकरीवाल, वेदान्त अग्रवाल और दिव्यम अग्रवाल का विशेष योगदान रहा।अग्रवाल युवा मंडल समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों के माध्यम से नवोदित प्रतिभाओं को मंच देने हेतु संकल्पित है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts