CG NEWS : रायपुर| गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी तथा राजश्री सद्भावना समिति के सयुंक्त तत्वावधान में छ.ग. की प्रथम महिला सांसद व सतनामी समाज की गुरुमाता स्व. मिनीमाता जी की 53 वीं. पुण्यतिथि पर राजधानी में 11 अगस्त (सोमवार) को राज्य स्तरीय “स्मृति दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन 11बजे से सिविल लाइन स्थित “वृंदावन हॉल” में आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल होंगे, अध्यक्षता पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया करेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायकगण श्रीमती उत्तरी जांगड़े (सारंगढ़), शेषराज हरबंश (पामगढ़), कविता प्राण लहरे (बिलाईगढ़), हर्षिता बघेल (डोंगरगढ़), पदमा मनहर (पूर्व विधायक), शकुन डहरिया (अध्यक्ष राजश्री सद्भावना समिति), दिनेश साध राष्ट्रीय अध्यक्ष साध सतनामी समाज मुंबई), बाबा कमलेश दास जी (कोटवाधाम- उ. प्र.), ज्योतिलाल बंजारे (अध्यक्ष सतनामी समाज उड़ीसा) तथा मदन सतनामी (पूर्व अध्यक्ष सतनामी समाज असम) विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
आयोजन समिति अध्यक्ष के.पी. खण्डे एवं महासचिव डॉ.जे.आर. सोनी ने बताया कि बड़ी संख्या में सबसे पहले सतनामी समाज के लोग प्रातः 9 बजे पंडरी पुराना बस स्टैंड जाएंगे जहां माताजी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजली अर्पित कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेंगे.. तत्पश्चात 11 बजे से राज्य स्तरीय मुख्य आयोजन स्थल “वृंदावन हाल” में समाजोत्थान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रदेश की महिलाओं, जनप्रतिनिधियों सहित 10वीं/12वीं बोर्ड के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान मंगल भजनों के साथ ही माताजी की कृतित्व एवं व्यक्तित्व को यादकर उन्हें आदरांजली दी जाएगी।
इस कार्यक्रम में सतनामी समाज के सभी सदस्यों को शामिल होने की अपील की गई है