राजधानी रायपुर में आये दिन तेज रफतार का कहर जारी है वही प्रदेश में बारिश का मौसम भी सुरु हो गया है इसी बिच एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है रिंग रोड उद्योग भवन के पास आज शाम तक़रीबन 4 से 5 बजे के बिच 2 ट्रक और 3 कार के बीच जोड़दार टक्कर हो गया
प्रत्येक दर्शियों की माने तो इस हादसे में 2 कार आपस में भिड़ गई और दो ट्रक बीच आने के कारण एक कार पिचक गई। हालाकि के हादसे में किसी को गंभीर चोट नही आई है। लेकिन रिंग रोड़ में लंबा जाम लगा रहा इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी
Raipur Accident : उद्योग भवन के पास 2 ट्रक और 3 कार के बीच जोड़दार टक्कर, रिंग रोड़ में लगा लंबा जाम
Raipur Accident : उद्योग भवन के पास 2 ट्रक और 3 कार के बीच जोड़दार टक्कर, रिंग रोड़ में लगा लंबा जाम