बेमेतरा, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के संदर्भ में निर्वाचक नामावलियों का विशेष गहन पुनरीक्षण (स्पेशल इंटेंसिव रेविशन – एसआईआर) कार्यक्रम की घोषणा की गई है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत निर्वाचक नामावलियों के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य 28 अक्टूबर 2025 से प्रारंभ होकर 07 फरवरी 2026 को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के साथ पूर्ण किया जाएगा।
अधिकारियों-कर्मचारियों की नियुक्ति एवं जिम्मेदारी
निर्वाचन कार्य को निर्धारित समय सीमा में संपादित किए जाने हेतु जिला निर्वाचन कार्यालय तथा रजिस्ट्रीकरण/सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालयों द्वारा आवश्यकता अनुसार अधिकारियों एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की जा रही है। जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 13 (सीसी) के प्रावधानों के तहत नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी भारत निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन के अधीन रहेंगे।
निर्देश एवं अनुशासनात्मक कार्यवाही
निर्वाचन कार्यालय द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है, कि निर्वाचन कार्य हेतु नियोजित अधिकारी-कर्मचारियों को तत्काल भारमुक्त कर निर्वाचन कार्य में लगाया जाए। यह भी स्पष्ट किया गया है कि निर्वाचन कार्य में उदासीनता, लापरवाही या आदेशों की अवहेलना की स्थिति में संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।










