BREAKING

छत्तीसगढ़

आराधिक तत्वों एवं संदिग्ध के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान_ Newsxpress

CG News : जिले में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने उपरांत सुरक्षा, शांति एवं कानून व्यवस्था में कसावट लाने के मद्देनजर पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ जोन) मयंक गुर्जर के निर्देशानुसार नॉर्थ जोन क्षेत्रांतर्गत थाना उरला, खमतराई, गुढ़ियारी, खम्हारडीह एवं पण्डरी थाना क्षेत्रों गुण्डा बदमाशों एवं अपराधिक तत्वों की चेकिंग/तस्दीक कर उन पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने निर्देश दिये गये है।

जिसके तारतम्य में आज दिनांक 28.1.2026 को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त आकाश मरकाम, सहा. पुलिस आयुक्त उरला सुश्री पूर्णिमा लामा, सुश्री मानसी नानाभाउ साकोरे (प्रशिक्षु भा.पु.से.) तथा थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थाना क्षेत्रों में स्थित शराब भठठी, मुर्रा भठ्ठी, मच्छी तालाब, गोगांव एवं सतनामी पारा में पैदल पेट्रोलिंग करतें हुए संदिग्ध व्यक्तियों, आपरधिक तत्वों की चेकिंग अभियान चलाया गया है।

अभियान कार्यवाही के दौरान थाना उरला क्षेत्रंातर्गत अवैध रूप से 34 पौवा देशी शराब के साथ आरेापी सोनू शाह पिता तुलसी शाह उम्र 21 साल निवासी बाजार चौक उरला को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना उरला में अप.क्र 27/26 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है तथा थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत दोपहिया वाहन में अवैध रूप से शराब 92 पौवा देशी शराब परिवहन करते आरोपी राहुल निषाद पिता दिलीप निषाद उम्र 20 साल निवासी थाना बेरला जिला बेमेतरा को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना खमतराई में अप.क्र 57/26 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।

Related Posts