पूरणदास मानिकपुरी की रिपोर्ट
रायपुर से लगे मंदिर हसौद सतगुरु कबीर प्राकट्य पर्व पर योनिकपुरी पनिका समाज के द्वारा भव्य शोभा यात्रा को ग्रामवासियों ने ऋत ध्वज दिखाकर शुभारंग किया। सतगुरु चुबीर साहेब के वाणी अजर अमर है। अपनी वाणी, मानवता, समरता, शांति, सदभावना के साथ जीने की प्रेरणा देता है। जीवन दर्शन को आध्यसात इर अपने जीवन मे उतारे तभी सार्थक होगा। शोभा यात्रा कबीर आश्रम प्रारंभ होकर गली मोहल्ला आम वनगर के वार्डो में भ्रमण करते हुऐ बजार चौक पहुंचा मानिकपुरी पनिका समाज के द्वारा श्रीफल पुष्प अर्पित कर मंदिर हंसीद नगर के खुशहाली की कामना की
कबीर आश्रम में सध्या चौक आरती के पश्चात भजन संत्सग का आयोजन किया गया। कबीर भजन मंडली के द्वारा सुमधुर कबीर मंजन गाकर श्रोताओ को मंत्रमुग्ध कर दिया। शोभा यात्रा में अमिन, माता महिला मंडल मानिकरी युवा संघ के कार्यकती साहब बंदगी साहब के जय घोष से मंदिर हंसर्साद कबीर भय हो गया।
कार्यक्रम के दौरान मानिकपुरी पनिका समाज के यूपेन्द्र दास मानिकपुरी समाजिक जनो के द्वारा शाल ही फल भेटकर सम्मानित किया गया। इनके संयोजक, प्रमोद दास, इंदल दास, तोषण, भूपेन्द्र प्रभाकर, बंसत, अभिषेक, डग्गु मौलिक, विक्की दास, विजय सुनील दास, विरेन्द्र, राहुल, हीरादेवी, पुन्नी, दुर्गा, क्षमा, रूपेश्वरी, युशवंत, राजेश्वरी, रमशीला, आशा, कल्याणा, कल्पना कुमारी, एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थि थे।