सुकमा, समावेशी शिक्षा अंतर्गत जिला शिक्षा अधिकारी जीआर मंडावी एवं जिला मिशन समन्वय समग्र शिक्षा के सफल दिशा निर्देश पर जिले के दृष्टिबाधित छात्रा कुमारी शांति पीएम स्कूल सुकमा कक्षा नवमी एवं मडकम छोटू पीएम स्कूल सुकमा कक्षा आठवीं को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुकमा नम्रता जैन के हाथों से एंड्राइड मोबाइल फोन, कीबोर्ड एवं हेडफोन वितरित किया गया। दोनों छात्र राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के द्वारा दिनांक 27 अप्रैल से 29 अप्रैल तक रायपुर में आयोजित एंड्राइड मोबाइल प्रशिक्षण में उपस्थित होंगे। दोनों छात्र स्पेशल एजुकेटर श्री रविशंकर साहू के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
शिक्षा विभाग से शान्ति और छोटू को मिला मोबाइल फ़ोन
सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें
- Comments
- Facebook Comments
- Disqus Comments
ADS
