रायपुर से के लगे ग्राम पंचायत सिंनोधा सरपंच चुनाव 20 फरवरी को संपन्न हुआ जिसमें सरिता नरेंद्र डौडे ने 786 वोट की लीड लेते हुए विजय हासिल की इस चुनाव में सभी प्रत्याशियों ने जीत के लिए एड़ी चोटी जोर लगाया था , इस बार ग्रामीणों ने सरिता नरेंद्र पर भरोसा जताया और जीत दिलाई साथ ही चुनाव परिणाम आने पर सरपंच ने ग्रामीणों के प्रति आभार जाता है और कहा कि गांव का विकास सबके सहयोग से होगा ।
उन्होंने ने यह भी कहा कि उसका सर्वप्रथम कार्य गांव विकास ही होगा सोला वार्डो वाली ग्राम पंचायत सिनोधा में पंचों के बीच भी काफी मुकाबला को देखने को मिला, वार्ड क्रमांक 1 से चैतु राम ध्रुव वार्ड दो रानी ध्रुव तीन वार्ड राजेंद्र वर्मा वाड चार नरोत्तम निषाद पाच सावित्री निषाद 6 पूर्णिमा वर्मा सात डेगेशवरी वर्मा आठ गयाराम वर्मा नव सुनीता डौडे दस आशियाना बेगम गैरह पूजा वैष्णो बारह कमलेशवरी निषाद तेरह ज्ञानेंद्र सेन चोदह लोकेश साहू पनदह शेष कुमारी यदु सोलह प्यारेलाल माहरा ये सभी पंच अपने वार्डों में जीते हैं