BREAKING

लाइफ स्टाइल

सपनों का आँगन (बाजार) जो हर दूसरे और चौथे बुधवार को नई उमंग के साथ रहेगा, मैग्नेटो मॉल में हुआ भव्य शुभारंभ

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की महिला विंग एवं अविनाश ग्रुप के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित महिला उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के लिए मेगनेटो मॉल में हमारे सपनों का आँगन (बाजार) जो हर दूसरे और चौथे बुधवार को नई उमंग के साथ रहेगा ,मैग्नेटो मॉल रायपुर में शुभारंभ हुआ ।

कल बुधवार 24 सितंबर मैग्नेटो मॉल में “बाजार हमारे सपनों का” का शानदार आगाज हो चुका है चूंकि आज सुबह से इंद्र देवता भी मेहरबान है इतनी बारिश इतना पानी होने के बाद भी हमारी व्यापारी बहनों का उत्साह कम नहीं हुआ उनका बाजार लगाने का जज्बा देखते ही बनता है सारी महिलाऐं अपनी पूरी तैयारी के साथ नियत समय पर मैग्नेटो मॉल पहुंचकर अपना बाजार सजा चुकी थी इतनी बारिश के बाद भी उनके चेहरे की रौनक उनका उत्साह कम नहीं हुआ और उस पर सोने पर सुहागा ही रहा की बारिश लोगों के बढ़ते कदमों को नहीं रोक पाई और आम जनता भी आंगन बाज़ार का आनंद लेने के लिए मैग्नेटो मॉल पहुंचती जा रही है लोग अपनी पसंद की खरीदारी कर रहे हैं और बहुत अच्छा परिणाम बाजार लगाने वाली महिलाओं को मिल रहा है।

चेंबर प्रदेश अध्यक्ष श्री सतीश थौरानी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण सिर्फ एक नारा नहीं, बल्कि समाज के विकास की बुनियाद है। इसी सोच के साथ हमने इन प्रतिभाशाली महिलाओं को मैग्नेटो मॉल में बिना किसी शुल्क के स्टॉल उपलब्ध कराए हैं, ताकि वे अपनी मेहनत और लगन से बनाए गए उत्पादों को लोगों तक पहुँचा सकें। यह सिर्फ एक बाजार नहीं है, बल्कि महिला उद्यमियों के सपनों को पंख देने की एक शुरुआत है। मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूँ कि वे यहाँ आएं, इन महिलाओं का हौसला बढ़ाएं और उनके आत्मनिर्भर बनने के सफर में अपना योगदान दें।

महिला चेंबर अध्यक्ष डॉ. इला गुप्ता ने कहा कि आज का यह दिन हम सभी के लिए एक ऐतिहासिक पल है। श्हमारे सपनों के आंगनश् बाजार का शुभारंभ करते हुए मुझे बेहद गर्व महसूस हो रहा है। यह सिर्फ एक बाजार नहीं, बल्कि उन सभी महिला उद्यमियों के सपनों को साकार करने का एक मंच है, जो अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं। हमने महसूस किया कि कई महिलाओं के पास प्रतिभा और उत्कृष्ट उत्पाद हैं, लेकिन उन्हें सही प्लेटफॉर्म नहीं मिल पाता। इसीलिए, महिला चेंबर ने यह पहल की है और इन महिलाओं को मैग्नेटो मॉल में निःशुल्क स्टॉल उपलब्ध कराए हैं। हम चाहते हैं कि वे बिना किसी आर्थिक चिंता के अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकें।

बाजार में हर प्रकार की वस्तुएं उपलब्ध है कपड़े, जूट के बैग्स , फाइल फोल्डर, रोजमर्रा में काम आने वाली वस्तुएं , हर चीज आपको इस बाजार में देखने को मिल जाएगी। महिला चैंबर की अध्यक्ष डॉईला गुप्ता ने सुबह से पहुंचकर पहले जगह का निरीक्षण किया फिर सभी बाजार लगाने वाली महिलाओं को बैच पहना कर उन्हें शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आम जनता के साथ-साथ चैंबर की महिला सदस्यों ने भी महिला व्यापारियों के शॉप से सामान खरीद कर उनका उत्साह वर्धन किया ।

कार्यक्रम में अथिति के रूप में श्री राजीव अग्रवाल जी, चेयरपर्सन सीएसआईडीसी उपस्थित रहे।

महिला चेंबर अध्यक्ष डॉक्टर लीला गुप्ता ने कार्यक्रम की सफल आयोजन हेतु अविनाश ग्रुप एवं मैग्नेटो मॉल टीम का धन्यवाद करते हुए आभार व्यक्त किया।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts