रायपुर। स्वामी हरिगिर महाराज का 57वां वर्सी महोत्सव आज दिनांक 7 अगस्त को शताब्दी नगर तेलीबांधा में स्थित स्वामी हरिगिर महाराज धर्मशाला जय शक्ति धाम समिति में साईं आनंदगिर महाराज बाबा झंगल दास वाधवा परिवार के सानिध्य में बड़े ही हर्षोउल्ल से आरंभ हुआ सबसे पहले प्रातः 9 बजे दुर्गा माता पाठ आरंभ हुआ फिर प्रातः 11 बजे अखण्ड पाठ साहेब भाई गोविंद सिंह द्वारा दोपहर ठीक 1:00 बजे अत्यंत ही मार्मिक माहोल में ब्राह्मण भोजन संपन्न हुआ साईं राम चंद जी ने कहाँ वर्सी में प्रथम भोज ब्राह्मण भोजन से होता है जिससे सबसे ज़्यादा सुकून मिलता है दोपहर 2:00 भंडारा तथा 4:00 बजे स्वामी हरिगिरि महाराज की स्मृति में बाबा झंगलदास वाधवा परिवार द्वारा 160 परिवारों को अनाज वितरण किया गया तथा आज की भजन एवं सत्संग संध्या चकरभाटा के साईं लाल दास के संग बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ