BREAKING

CG Crime

बार-बार काम के लिए टोका; पुत्र ने किया पिता की निर्मम हत्या

सरगुजा; यह मामला है सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम उड़ुमकेला बघमारा घुटरी में एक हृदयविदारक की जहां एक 20 वर्षीय युवक ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वही बताया जा रहा है कि, 47 वर्षीय रामगहन माझी को उसके ही पुत्र दीपक माझी ने कुल्हाड़ी से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। घटना का कारण पिता द्वारा पुत्र को बार-बार काम के लिए टोका जाना बताया जा रहा है। पिता के टोकने से नाराज होकर दीपक ने घातक कदम उठाया।

जानकारी के मुताबित , घटना के दिन सुबह 4 बजे जब रामगहन अपने घर में आग ताप रहे थे, तभी दीपक ने अचानक उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पिता की मृत्यु के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी दीपक माझी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा इस कार्यवाही में थाना प्रभारी मोरध्वज देशमुख, उपनिरीक्षक रघुनाथ भगत, आरक्षक धनेश्वर यादव, मनोहर पैंकरा, अशोक कुजूर, सुरजबली सिंह, और दिलबोधन भगत शामिल थे।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts