CG CRIME NEWS | थाना खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा शराब भट्ठी के पास एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहा है कि तत्काल खमतराई पुलिस टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा शराब भट्टी के पास पहुंचकर आरोपी नवीन साहू पिता संतुराम साहू उम्र-19 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 13 प्रगति चौक रावांभाठा जिला रायपुर के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 846/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार खमतराई पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा में एक व्यक्ति हाथ में धारदार चाकू लेकर आम लोगों को आतंकित कर रहा है कि तत्काल खमतराई पुलिस टीम द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा पहुंचकर आरोपी अजय साहू पिता रघुनंदन साहू उम्र-19 वर्ष निवासी फूलवारी चौक रावांभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर के कब्जे से एक धारदार चाकू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 847/25 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विधिवत कार्यवाही की गई।
नाम गिरफ्तार आरोपीगण –
- नवीन साहू पिता संतुराम साहू उम्र-19 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 13 प्रगति चौक रावांभाठा जिला रायपुर
- अजय साहू पिता रघुनंदन साहू उम्र-19 वर्ष निवासी फूलवारी चौक रावांभाठा थाना खमतराई जिला रायपुर