बलरामपुर। बलरामपुर के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलंगी चौकी से एक मामला सामने आया है जहां शादी का झांसा देकर युवक ने आठ सालों तक दैहिक शोषण किया। युवती ने शादी के लिए दबाव डाला तो युवक शादी से मुकर गया और जान से मारने की धमकी दी। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे की आरोपी युवक को कोर्ट में पेश किया, आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
जानकारी के अनुसार , युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बलंगी निवासी संतोष कुमार वैश्य से उसकी पहचान वर्ष 2017 में हुई थी। संतोष से फोन पर बातचीत होने लगी तो उसने फोन कर युवती को मिलने के लिए बुलाया। 15 फरवरी 2017 को आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती से रेप किया। पीड़ित युवती ने रिपोर्ट में बताया कि युवक ने उसे शादी का झांसा देकर कई बार दैहिक शोषण किया। युवती ने शादी के लिए दबाव बनाया तो संतोष शादी से मुकर गया और युवती को जान से मारने की धमकी दी। इसकी रिपोर्ट युवती ने रघुनाथनगर थाने में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376(2) ढ, भादवि नई धारा 69, 351 के तहत अपराध दर्ज किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट के 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जांच अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।











