CG CRIME NEWS : दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुये पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. लाल उमेद सिंह द्वारा रायपुर जिले के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों को पकड़ने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
इसके साथ ही एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने हेतु भी लगाया गया है। जिस पर एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की विशेष टीम द्वारा वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के संबंध में मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन करने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी इस संबंध में सूचना एकत्र कर वाहन चोरी के अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर पकड़ने के प्रयास किये जा रहे है।
इसी तारतम्य मंे दिनांक 30/05/25 को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की विशेष टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सरस्वती नगर क्षेत्र से एक व्यक्ति अपने पास दोपहिया वाहन रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियांे के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट तथा थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन की पतासाजी करते हुए व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ मंे व्यक्ति ने अपना नाम राज किशोर उर्फ राज निवासी बलांगरी उड़ीसा का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें मोटर सायकल के कागजात के संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा गोल-मोल जवाब देकर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास करते हुए वाहन के संबंध में किसी प्रकार का कोई भी कागजात या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा मोटर सायकल को अपने साथी विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक के साथ मिलकर चोरी करना बताया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक की भी पतासाजी कर पकड़ा गया।
दोपहिया वाहन चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा थाना सरस्वती नगर के अलग-अलग क्षेत्र से 03 नग और दोपहिया वाहन चोरी करना बताया गया।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उनकी निशानदेही पर कब्जे से 04 नग स्पोर्ट्स बाईक जुमला कीमती 6,00,000/- रूपये जप्त कर उनके विरूद्ध थाना सरस्वती नगर में कार्यवाही किया गया है।
थाना सरस्वती नगर में दोनो से जप्त चोरी की दोपहिया वाहन क्रमांक CG/19/बी यू/4510 में अप.क्र. 62/2025, दोपहिया वाहन क्रमांक सी जी/19/बी एन/9597 में अप.क्र. 77/2025, दोपहिया वाहन क्रमांक सी जी/04/एम वाय/9374 में अपराध क्रमांक 95/2025 तथा दोपहिया वाहन क्रमांक सी जी/04/पी एन/9391 में अपराध क्रमांक 106/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. के तहत पंजीबद्ध है।
- राज किशोर उर्फ राज महंत पिता सिलकम महंत उम्र 22 साल निवासी कादोवासा थाना कांटाभांजी जिला बालांगीर उड़ीसा।
- विधि के साथ संघर्षरत 1 बालक।