BREAKING

छत्तीसगढ़

रायपुर महापौर मीनल चौबे ने MIC सदस्यों के नामों की घोषणा, इन 14 पार्षदों के नाम लिस्ट में है शामिल… देखें

Raipur Chhattisgarh रायपुर नगर निगम में मेयर इन काउंसिल (MIC) के सदस्यों के नामों की घोषणा हो गई है। महापौर मीनल चौबे ने MIC मेंबर्स का गठन किया है। इसमें नए और पुराने पार्षदों के नाम देखने को मिल रहे है। सीनियर पार्षदों में उप नेता प्रतिपक्ष रहे मनोज वर्मा, दीपक जायसवाल, सरिता दुबे सहित 14 पार्षदों के नाम लिस्ट में शामिल हैं। निगम में 14 विभाग तय किए गए है और सभी अलग-अलग विभागों में अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

मेयर इन काउंसिल में होंगे 14 सदस्य

दीपक जायसवाल- लोक कर्म विभागडॉ अनामिक सिंह

– सामान्य प्रशासनमनोज वर्मा- नगरीय नियोजन एवं भवन अनुज्ञामनोज अवतार बगल- राजस्व संतोष साहू- जल कार्य विभागगायत्री चन्द्राकार- लोक स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विभागसुमन अशोक पांडे – विद्युत एवं अभियांत्रिकीमहेंद्र खोडियार- वित्त लेखा अंकीक्षण विभाग खेम कुमार सेन – शहरी गरीबी उपशमन एवं समाज कल्याण विभागसरिता दुबे – महिला बाल विकाससंजना हियाल – अनुसूचित जाति एवं जनजातिअमर गिदवानी – संस्कृति विभागनंद किशोर साहू – खेल कूद युवा कल्याणभोला साहू – पर्यावरण उद्यानिक विभाग

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts