BREAKING

छत्तीसगढ़

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आधुनिक सुविधाएँ और स्वच्छ नगर व्यवस्था हमारी प्राथमिकता – विधायक साहू

CG NEWS बेमेतरा | विधायक दीपेश साहू ने आज नगर एवं विभिन्न शैक्षणिक परिसरों का व्यापक निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिये l सबसे पहले उन्होंने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, बेमेतरा में नवीन भवन निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा की बेमेतरा मे एक ऐसे बालक स्कुल का निर्माण हो जिनकी चर्चा पुरे छत्तीसगढ़ मे होनी चाहिए l सभी सर्वसुविधाओं से सुसज्जित हो विद्यालय भवन कहा lविधायक ने कहा कि आधुनिक कक्षाएँ, प्रयोगशालाएँ और सुरक्षित अधोसंरचना विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की ओर अग्रसर करेगी। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिंदी माध्यम कन्या विद्यालय परिसर में निरीक्षण कर छात्राओं के लिए बेहतर शिक्षा व सुविधाओं पर जोर दिया।इस दौरान उन्होंने अधिकारियो को निर्देशित किया की स्कुल भवन मे किचन स्टॉप रूम प्रिंसिपल रूम और सुरक्षा गार्ड के लिए एक रूप भी बनायें जाये l साथ ही एक हाई टेक मीटिंग हॉल भी बनाया जाये जिसे समय समय आयोजित होने वाले बैठक सफल पूर्वक आयोजित हो सके l साथ ही उन्होंने अधिकारियो को कन्या शाला के ग्राउंड को मुर्मिकारण करवाने के निर्देश भी दिये l जिसके पश्चात् विधायक साहू पी.जी. कॉलेज बेमेतरा में ₹3 करोड़ की लागत से बनने वाले भव्य ऑडिटोरियम हेतु स्थली निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित किया जाए, ताकि यह ऑडिटोरियम विद्यार्थियों और क्षेत्रवासियों के सांस्कृतिक, शैक्षणिक एवं सामाजिक आयोजनों का केंद्र बन सके। इसके साथ चौपाटी एवं पिकरी तालाब का निरीक्षण कर स्वच्छता, सौंदर्यीकरण एवं दुकानों की सुव्यवस्थित व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए l नगर के मुख्य बाजार का निरीक्षण कर नागरिकों की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की बात कही।नगर स्थित भद्रकाली तालाब एवं कालिका तालाब का निरीक्षण कर संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण कार्यों को गति देने के निर्देश दिए।नगर पालिका बेमेतरा में निर्माणाधीन अटल परिसर का निरीक्षण कर गुणवत्ता और समयबद्ध कार्य पर बल दिया।

इस अवसर पर विधायक दीपेश साहू ने कहा –बेमेतरा के विकास और शिक्षा को सुदृढ़ बनाने का कार्य निरंतर जारी है। आधुनिक विद्यालय भवन, ऑडिटोरियम और अटल परिसर जैसी परियोजनाएँ न केवल बेमेतरा को नई पहचान देंगी बल्कि विद्यार्थियों व नगरवासियों के भविष्य को भी सशक्त बनाएंगी। हमारी प्राथमिकता है – स्वच्छ, सुरक्षित और आधुनिक बेमेतरा का निर्माण। यह केवल भवन और ढाँचे का निर्माण नहीं है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियोंलिए अवसर और उज्ज्वल भविष्य की नींव है।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, पार्षद पंचू साहू, विकाश तम्बोली ,गौरव साहू ,नीतू कोठारी ,चांदनी रोशन दत्ता ,रवि मुलवानी ,लक्की साहू ,आकिब मलकानी ,सिमरन ताम्रकार ,खिलेश्वरी शिव पाटिल, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष प्रेमलता नेमा गुप्ता, रेवा राम निषाद, दीनानाथ साहू ,CMO ,इंजिनियर, आर्कीटेक्ट, भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्त्ता नगरवासी, स्कूल एवं कॉलेज के के प्राचार्य, शिक्षकगण उपस्थित रहे l

Related Posts