आज भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 125वां ‘मन की बात’ धरसींवा विधायक अनुज शर्मा ने सुना|इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि ‘मन की बात’ हम सभी को राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा और असीम ऊर्जा प्रदान करता है। हम सब मिलकर प्रधानमंत्री के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने और उन्हें साकार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।प्रधानमंत्री जी कि बातों ने फिर एक बार राष्ट्र निर्माण संकल्प को और मज़बूत किया।हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं इस पल का हिस्सा बनकर। प्रधानमंत्री जी ने देश की सफलता व उपलब्धियों के बारे में बताया |
प्रधानमंत्री ने देश के लिए मेडल जीतने वाले सभी खिलाडियों को बधाई देते हुए कहा कि”एक भारत श्रेष्ठ भारत”इसमें खेल बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं जो खेलता हैं वो खिलता हैं देश जितना टूर्नामेंट खेलगा उतना ही खिलेगा| UPSC परीक्षा में दिन रात मेहनत करने वाले अभ्यर्थियों जिनका सेलेक्शन कुछ अंको से रह जाता हैं उनके लिए डिजिटल एप्प-Pratibha setu Portal जो एक डेटा बैंक पोर्टल हैं जिसके माध्यम से उन बच्चों को अच्छे Private companies पे नौकरी मिल रही हैं , मन कि बात में प्रधानमंत्री जी ने देश में बाढ़ आपदा के समय में दिन रात मेहनत करने वाले देश के जवानों की प्रशंसा करते हुए उन्हे देश का गौरव बताया| प्रधानमंत्री जी ने देशवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए कहा कि हमारे देश में हम एक के बाद एक त्योहार मनायेंगे उसमें हमें स्वदेशी को भूलना नहीं हैं भारत में बने सामानों का उपयोग करना हैं और “वोकल फॉर लोकल” को बढ़ावा देना हैं ताकि हमारे देश का पैसा देश में काम आये l रामायण और भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम अब पूरे विश्व के हर कोने तक पहुँच रहा हैं इन सभी बातों का जिक्र प्रधानमंत्री जी ने किया|