बसना । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने लोकप्रिय मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर विधायक डॉ.सम्पत अग्रवाल ने राजधानी रायपुर स्थित अपने निज निवास में कार्यक्रम का श्रवण किया और इसे “राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायक संवाद” करार दिया।
विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने ‘विकसित भारत’, ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ जैसे मंत्रों को दोहराकर देशवासियों को स्वदेशी उत्पादों को अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने सूरत के सुरक्षा गार्ड जितेंद्र सिंह राठौड़ की राष्ट्रसेवा को “सच्ची देशभक्ति की मिसाल” बताया, जो वर्षों से शहीद जवानों की जानकारी और तस्वीरें एकत्र कर रहे हैं।
विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने मानसून के दौरान आई बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित राज्यों की स्थिति पर चिंता जताई और राहत कार्यों में लगे कर्मियों की मानवता को “उम्मीद की नई किरण” बताया। विधायक डॉ अग्रवाल ने प्रधानमंत्री के इस संवेदनशीलता को “हर भारतीय को एकजुटता का संदेश” देने वाला बताया ।
विधायक डॉ अग्रवाल ने कहा कि ‘खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल’ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों रस्मिता साहू (ओडिशा) और मोशिन अली (श्रीनगर) ने प्रधानमंत्री से बातचीत की जो युवाओं के लिया प्रेरणास्त्रोत है । विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने रस्मिता की कहानी, जिन्होंने नदी किनारे नावों को देखकर कैनोइंग में रुचि ली और 41 पदक जीते, को उन्होंने ग्रामीण प्रतिभा का प्रतीक बताया।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने UPSC जैसी कठिन परीक्षाओं में मामूली अंतर से चयन से वंचित युवाओं के लिए चिंता व्यक्त की है और ‘प्रतिभा सेतु पोर्टल’ की शुरुआत की। विधायक डॉ अग्रवाल ने इसे “मेहनती युवाओं के लिए सम्मानजनक अवसर” बताते हुए कहा कि यह मंच योग्य लेकिन चयन से वंचित अभ्यर्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार दिलाने में सहायक होगा।
वही बसना स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ को भाजपा महासमुंद जिला उपाध्यक्ष रमेश अग्रवाल, नगर पंचायत बसना पूर्व उपाध्यक्ष सुमित अग्रवाल, नगर पंचायत बसना उपाध्यक्ष शीत गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि निर्मलदास सहित बड़ी संख्या में अन्य सम्मानित जनों ने श्रवण किया ।
विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि ‘मन की बात’ का 125वां संस्करण न केवल प्रेरणादायक था, बल्कि हर क्षेत्र के नागरिकों को जोड़ने वाला संवाद रहा। उन्होंने कहा कि बसना जैसे क्षेत्र में भी यह कार्यक्रम लोगों को नई दिशा देने वाला साबित हुआ।