रायपुर | छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर क्षेत्र में पदस्थ पटवारी सुरेश मिश्रा ने आत्महत्या कर ली। उन्होंने अपनी बहन के फार्महाउस में रस्सी का फंदा बनाकर जान दे दी। वही घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।
दो दिन बाद रिटायर होने वाले थे
मिली जानकारी के अनुसार, पटवारी सुरेश मिश्रा तखतपुर तहसील के अंतर्गत भाड़म पंचायत के पटवारी थे और 29 जून को सेवानिवृत्त होने वाले थे। लेकिन नौकरी खत्म होने से ठीक पहले, उन्होंने यह दुखद कदम उठाकर सभी को चौंका दिया।
24 जून को भारतमाला परियोजना में अनियमितताओं के आरोप में सुरेश मिश्रा कोएसडीएम द्वारा निलंबित किया गया था। वही बताया जा रहा है कि बीते छह महीनों में उन पर यह दूसरी बार निलंबन की कार्रवाई हुई थी, जिससे वे मानसिक तनाव में थे।
वही पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है और सुसाइड नोट के आधार पर कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है।