रायपुर, केन्द्र सरकार के निर्देश वन नेशन वन राशन कार्ड के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में भी तेजी के साथ ई-केवाईसी कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में हितग्राहियों का ई-केवाईसी कार्य तेजी से किया जा रहा है। गौरतलब है कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी राशन कार्ड धारकों का ई-केवाईसी, ई-पॉस उपकरण के माध्यम से पूरा किया जाना अनिवार्य है। वर्तमान में राज्य के कुल 2.71 करोड़ हितग्राहियों में से 2.33 करोड़ का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है, जबकि 38 लाख का कार्य शेष है।
जिला एमसीबी के अधिकारियों ने बताया कि जिले के कुल 3 लाख 65 हजार 697 राशन कार्ड धारकों में से अब तक 3 लाख 02 हजार 935 का ई-केवाईसी पूर्ण कर लिया गया है। शेष 62 हजार 762 हितग्राहियों का ई-केवाईसी किया जा रहा है। जिले में ई-केवाईसी कार्य की प्रगति 81.39 प्रतिशत है, जो कि राज्य के औसत 84.76 प्रतिशत से कम है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने शत्-प्रतिशत ई-केवाईसी कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।