CG KHABAR : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सीपत क्षेत्र में एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक भवन में प्रार्थना सभा के नाम पर बड़ी संख्या में लोगों को एकत्र किया गया था, जहां कथित रूप से धर्मांतरण का प्रयास किया जा रहा था।
इस सूचना पर स्थानीय हिंदू संगठनों ने मौके पर पहुंचकर विरोध जताया और हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते स्थिति तनावपूर्ण हो गई, जिसके बाद पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पास्टर सहित छह से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। हिन्दू संगठनों ने आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और प्रार्थना सभा के आयोजन के पीछे की मंशा को खंगाला जा रहा है।