BREAKING

छत्तीसगढ़

विधायक अनुज के पहल पर बिटिया सेजल वर्मा के इलाज हेतु 18 लाख रुपये की स्वीकृती

CG NEWS : धरसीवां विधानसभा क्षेत्र के ग्राम छडिया, खरोरा निवासी संजय वर्मा की बेटी सेजल वर्मा, जो ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं। सेजल वर्मा के इलाज के लिए धरसीवां विधायक अनुज शर्मा के प्रयास से मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना के अंतर्गत ₹18 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। यह सहायता मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की संवेदनशीलता और जनकल्याण के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता का परिणाम है। इस अवसर पर धरसीवां विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि परिवार की इस कठिन और चुनौतीपूर्ण घड़ी में सहयोग करना मेरे लिए सौभाग्य है। मेरी प्रार्थना है कि सेजल बिटिया जल्द ही स्वस्थ होकर अपने परिवार के साथ सामान्य जीवन जी सके। सेजल को हर संभव चिकित्सा मिले और वह पूर्णतः स्वस्थ हो, इसके लिए हम सब प्रयासरत हैं। प्रदेशवासियों की स्वास्थ्य और खुशहाली के लिए मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी निरंतर संवेदनशील और प्रयासरत रहते हैं। धरसीवां की जनता की ओर से उन्होंने मुख्यमंत्री श्री साय का आभार व्यक्त किया।

Related Posts