BREAKING

पूजा पाठ

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बाबा कुलेश्वर नाथ के दर्शन पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए-राजेश्री महन्त

Raipur, महाशिवरात्रि की पावन अवसर पर महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज राजिम स्थित बाबा कुलेश्वर नाथ जी के दर्शन पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश्री महन्त महाराज अपने सहयोगियों सहित सुबह 10:30 बजे भगवान राजीव लोचन मंदिर राजिम पहुंचे। यहां भगवान के दर्शन पूजन के उपरांत भव्य शोभा यात्रा के साथ बाबा कुलेश्वर नाथ जी के मंदिर के लिए प्रस्थान किये। यहां पहुंच कर उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजार्चना की। भगवान भोलेनाथ की आरती -ओम जय शिव ओंकारा, ब्रह्मा विष्णु सदाशिव अर्धांगी धारा!! के साथ संपन्न हुआ। तत्पश्चात नगर के विभिन्न स्थानों में स्थित भगवान शिव के अनेक मंदिरों में उपस्थित होकर भगवान शिव की पूजा अर्चना करके विश्व कल्याण के लिए मंगल कामनाएं की। इस अवसर पर उन्होंने अपने संदेश में कहा कि -इस जगत में भगवान शिव के समान रघुनाथ जी की भक्ति को धारण करने वाला कोई नहीं है। गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज ने श्री रामचरित मानस में लिखा है कि शिव सम को रघुपति ब्रत धारी उन्होंने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाओं सहित बधाई दी।

भगवान राजिम लोचन मंदिर में भोग भंडारा का कार्यक्रम

महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भगवान राजिम लोचन मंदिर परिसर में भोग भंडारा का विशाल आयोजन प्रत्येक वर्ष की तरह किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भगवान श्री राजीव लोचन जी का भोग प्रसाद प्राप्त किया।

साहू समाज के द्वारा विशाल भोग भंडारा का आयोजन मेला परिसर में भक्त माता राजिम सेवा समिति साहू समाज राजिम के द्वारा मेला परिसर में विशाल भोग भंडारा का आयोजन विगत वर्षों की तरह किया गया है। इसमें राजेश्री महन्त जी महाराज ने उपस्थित होकर श्रद्धालु भक्तों को भोजन प्रसाद वितरित किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि -भगवान जगन्नाथ जी के भोजन प्रसाद “भात” की प्राप्ति के लिए संपूर्ण जगत लालायित रहता है। कहा भी गया है कि -जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ। राजिम माता सेवा समिति के प्रबंधक लाला साहू ने इस अवसर पर कहा कि -परम पूज्य राजेश्री महन्त जी महाराज शिवरीनारायण में प्रत्येक दिन श्रद्धालु भक्तों के लिए अन्न क्षेत्र चलते हैं वहां लोग भगवान जगन्नाथ जी का प्रसाद ग्रहण करके अपना जीवन धन्य बनाते हैं। इसे देखकर के ही हमें प्रेरणा मिली और हम लोगों ने राजिम मेला में पूरे 15 दिनों तक आम श्रद्धालु भक्तों के लिए भोजन प्रसाद की व्यवस्था जन सहयोग से किया है। इसमें राजीव लोचन ट्रस्ट कमेटी का भी सहयोग परम पूज्य महाराज के आशीर्वाद से प्रत्येक वर्ष प्राप्त होता है। लोगों को राघोबा महाडिक एवं अनिल तिवारी जी ने भी संबोधित किया। पूरे कार्यक्रम में राजेश्री महन्त जी महाराज के साथ ठाकुर चंद्रभान सिंह, गोवर्धन दास डागा, ठाकुर शिवकुमार सिंह, ठाकुर श्रवण सिंह, ठाकुर राजेंद्र सिंह, पुरुषोत्तम मिश्रा, विजय तिवारी, विश्वनाथ त्रिवेदी, कमलेश सिंह, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य नागरिक गण सम्मिलित हुए।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts