BREAKING

छत्तीसगढ़

आपातकाल की 50वीं बरसी पर बोले डॉ. संपत अग्रवाल-लोकतंत्र की मशाल बुझने न पाए

रायपुर । 1975 की वो रात, जब लोकतंत्र की लौ पर अंधकार की चादर डाल दी गई । आज, ठीक पचास वर्षों बाद, भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ ने इस ऐतिहासिक त्रासदी की पुनरावृत्ति को स्मरण करने एवं युवा पीढ़ी को लोकतंत्र की नाजुकता से परिचित कराने हेतु भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा 2 जुलाई को ‘मॉक पार्लियामेंट’ आयोजित करने की घोषणा की है। यह आयोजन रायपुर स्थित अग्रसेन धाम में संपन्न होगा।

राज्य के वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी,बसना विधायक डॉ संपत अग्रवाल, आरंग विधायक खुशवंत सिंह साहेब ने आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित होने वाले मॉक पार्लियामेंट के पोस्टर का विमोचन किया । जिसमें भाजपा के युवा नेता सहित प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

विधायक डॉ संपत अग्रवाल ने कहा कि 25 जून 1975 भारतीय लोकतंत्र के इतिहास में दर्ज सबसे काली तारीख़ थी। उस रात सिर्फ अधिकार नहीं छीने गए, बल्कि जनभावनाओं को अनसुना कर कांग्रेस की सत्ता की चाह में देश को बंदी बना दिया गया। इस ‘मॉक पार्लियामेंट’ का उद्देश्य इतिहास को पुनः मंचित करना है, ताकि आज की पीढ़ी महसूस कर सके कि लोकतंत्र कोई स्थायी उपहार नहीं, बल्कि सतत रक्षा की मांग करता है।

मुख्य विषयवस्तु:

•प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रतिबंध

•विपक्षी नेताओं की गिरफ्तारी और उत्पीड़न

•संविधान संशोधन और लोकतांत्रिक मूल्यों की अवहेलना

•जनमत की अनदेखी और राजकीय दमन

विधायक डॉ. संपत अग्रवाल ने कांग्रेस द्वारा लागू आपातकाल की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि व्यक्तिगत सत्ता-लिप्सा के लिए देश को झोंक देने वाली मानसिकता को उजागर करना आवश्यक है। लाखों नागरिकों की गिरफ्तारी, पत्रकारों की आवाज़ को कुचलना और विपक्षी विचारों पर प्रहार , यह सब लोकतंत्र के मौलिक सिद्धांतों के विरुद्ध था।

उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रहित में आयोजित प्रयास है जो जनता को याद दिलाने हेतु कि लोकतंत्र को सजग रहकर ही जीवित रखा जा सकता है।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Leave A Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts