BREAKING

छत्तीसगढ़

सुरीले कलमकार 2 अगस्त को, 30 से ज्यादा पत्रकार बिखेरेंगे गायकी के रंग

रायपुर। राजधानी के पत्रकारों के लिए शनिवार दो अगस्त की शाम एक संगीतमय आयोजन किया जा रहा है। सुरीले कलमकार के नाम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में मीडिया से जुड़े गायक कलाकार अपनी गायकी का रंग बिखेरेंगे। कार्यक्रम के संयोजक कौशल स्वर्णबेर ने बताया कि भोर एक सामाजिक संस्था द्वारा अयोजित इस कार्यक्रम में अलग-अलग मीडिया संस्थानों के 30 से ज्यादा पत्रकार नए-पुराने आैर सदाबहार नगमे पेश करेंगे। इस दौरान श्रोता किशोर कुमार, मोहम्मद रफी, मुकेश कुमार आैर लता मंगेशकर के दिल छू लेने गाने सुन सकेंगे।

कार्यक्रम का आयोजन पुरानी बस्ती स्थित छत्तीसगढ़ी दाऊ अग्रवाल समाज के भवन में शाम 6 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में दीपक पांडेय, जगजीत सिंह, मुकेश वर्मा, सुरेश वैष्णव, राहुल सिन्हा, आकांक्षा दुबे, राजकुमार सोनी, गंगेश द्विवेदी, अमिताभ दुबे, दामू आंबेडारे, अख्तर हुसैन, अ​ंकित मिश्रा, कौशल तिवारी, सरिता दुबे, रुपेश यादव, विभाष झा, संजीव दीवान, प्रवीण सिंह, अरुण बागड़े, निकष परमार, शिवशंकर सोनपिपरे, हेमंत डोंगरे, प्रत्यूष शर्मा, एस बी द्विवेदी, धीरज मिश्रा, पीयूष मिश्रा आैर विक्रम साहू अपनी गायकी का जलवा बिखेरेंगे। इस आयोजन में छत्तीसगढ़ अग्रवाल समाज के अध्यक्ष अनुराग अग्रवाल विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts