Raipur; शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रायपुर के गृहविज्ञान विभाग में आदरणीय प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल के मार्गदर्शन में पोषण मेले का आयोजन किया गया। मैडम ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में स्वास्थ्य जागरूकता के लिए आवश्यक है। इस वर्ष 15 सितंबर से 15 अक्टूबर के दौरान मनाए जाने वाले पोषण माह की थीम “सही भोजन बेहतर जीवन” था। जिसके अंतर्गत पूरे पखवाड़े विभिन्न कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदर्शनी, कार्यशाला एवं पोषण जागरूकता का आयोजन किया गया जिसमें -मिलेट के व्यंजन, छत्तीसगढ़ी पारंपरिक व्यंजन तथा पोषण एवं स्वास्थ्य से संबंधित पोस्टर एवं चार्ट का प्रदर्शन ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं की भागीदारी से पोषण जागरूकता लाना था। कार्यक्रम में अतिथि डॉ. श्रद्धा गिरोलकर, डॉ संध्या वर्मा, डॉ.अभया रा. जोगलेकर, डॉ वासु वर्मा थे। पोषण मेले में छात्राओं ने विभिन्न पौष्टिक व्यंजनों के स्टाल लगाए जिसमे अंकुरित भेल, मिलेट इडली मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम में संयोजक-गृह विज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनुभा झा, डॉ शिप्रा बैनर्जी, डॉ अलका वर्मा, डॉ रेखा दीवान, ज्योति मिश्रा, डॉ स्वाति सोनी, डॉ सविता मिश्रा, डॉ पूजा सोनकर, डॉ रश्मि गुप्ता, श्रेया राठी, अल्पना एवं केसर, उपस्थित रही।










