BREAKING

छत्तीसगढ़

एकीकृत किसान पोर्टल में अब कृषकों का पंजीयन इस तारीख़ तक

बस्तर कांकेर,‘एकीकृत किसान पोर्टल’ में कृषकों का कैरीफारवर्ड, पंजीयन तथा पंजीकृत फसल, रकबे की पंजीयन की तिथि 25 नवम्बर तक बढ़ाई गई है। ज्ञात हो कि राजस्व ग्राम वनाधिकार पट्टा, वनग्राम एवं असर्वेक्षित ग्राम के कुछ कृषकों का कैरीफारवर्ड, पंजीयन पूर्व वर्ष की तुलना में शेष रहने की जानकारी दी गई है, जिसके परिपेक्ष्य में एक सप्ताह का अतिरिक्त समय देने तथा इसी प्रकार संस्थागत, रेगहा, बटाईदार, लीज और डुबान क्षेत्र के कृषकों का कैरीफारवर्ड, पंजीयन शेष रहने पर अतिरिक्त समय देने हेतु आवश्यक कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की गई है।
क्रमांक/1215/सिन्हा

सभी प्रकार की विज्ञापन के लिए हमें इस नंबर 👉7415454656,पर संपर्क करें

Related Posts